में ये जानना चाहती हूँ, की बहुत सुन्दर दिखने के लिए मुझे कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट प्रयोग करना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Komal Verma

Media specialist | Posted on | others


में ये जानना चाहती हूँ, की बहुत सुन्दर दिखने के लिए मुझे कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट प्रयोग करना चाहिए ?


4
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार कोमल जी,आपका सवाल तो बहुत ही दिलचस्प और अच्छा है ,स्वागत है आपके सवाल का हमारी वेबसाइट पर ,आप ऐसा कोई ब्यूटी प्रोडक्ट जानना चाहती है जिससे आप बहुत खूबसूरत दिखाई दे ,तो एक बात हम आपको बता दे, कि कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट ऐसा नहीं है जो आपको बहुत खूबसूरत बना दे, क्योकि आप जैसे है वैसे ही रहेंगे कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे के आकार को नहीं बदल सकता | कोई भी प्रोडक्ट आपको कुछ देर कि ही सुंदरता दे सकता है ,परन्तु अगर आप चाहे कि हमेशा कि तो ऐसा नहीं हो सकता |
ये बात बहुत साधारण है कि हर इंसान सुन्दर दिखना चाहता है ,और खास कर महिलाए हमेशा यही चाहती है कि वो अपनी उम्र से कम दिखे | इसलिए वो कई ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग कर लेती है जिससे आगे कम दिखे ,पर आप ही बताये ऐसा कोई प्रोडक्ट बना है क्या जो आपकी उम्र 30 से 25 कर दे ? नहीं बना ये आप भी जानते है और सभी इस बात को जानते है | सुंदरता इंसान के अंदर होती है ,उसके व्यवहार में होती है | बाहरी सुंदरता कुछ नहीं और आप कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट उसे करते है अगर तो उसका गलत प्रभाव आपके चहेरे पर होता है |
Letsdiskuss


36
0

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


आजकल युवा लड़के बॉडी बनाने की धुन में पागल रहते हैं ये असर है उन फ़िल्म स्टारों और मॉडल्स का जिससे ये युवा सोचते हैं कि वो अपने चहेते हीरो जैसी बॉडी बना कर हीरो जैसे दिखेंगे।


आपको शायद पता नही की एक भी हीरो नैचुरली बॉडी नही बनाता। इनके पीछे बहुत सी प्लास्टिक सर्जरी, स्टेरॉइड्स इम्प्लांट्स , लय्पोसक्शन्स, बॉडी कंटूरिंग का हाथ होता है। आपरेशन से 6 पैक बनवाते हैँ, चेहरे पर सर्जरी करवाते हैं, बाल उगवाते हैं, मांसपेशियों में सिलिकॉन भरवाते हैं और ये सब वो इसलिते करते हैं क्योंकि उन्हें इन सबका पैसा मिलता है। स्क्रीन पर सुंदर दिखना उनके धंधे की मजबूरी है उसके लिये वो शरीर से भी खेलते हैं वरना उन्हें कोई काम नही देगा।


लेकिन आम जीवन मे हमे बॉडी दिखाने के पैसे नही मिलते काम करने के पैसे मिलते हैं तो हम हीरो जैसे दिखने से अच्छा है अपने काम मे हुनर दिखायें ।हमारी तरक्की तो उसी से होगी। पेट निकल गया तो कोई बात नही उसके लिए शर्माना ज़रूरी नही । आपका शरीर आपकी उम्र के साथ बदलता है तो वज़न भी उसी हिसाब से घटता बढ़ता है उसे समझिये।



3
0

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on


आप सुन्दर दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहती है | तो आप को एक बात बता दे ,कोई भी प्रोडक्ट आपको हमेशा कि खूबसूरती नहीं दे सकता | साधारणतः सभी महिलाए अपनी सुंदरता और अपने सेहत को लेकर काफी सचेत रहती है | कुछ महिलाए तो खुद को मोटा भी नहीं होने देना चाहती | जिम जाती है ,योग करती है |

जिम जाना और योग करना सही है | पर अगर बात अपने स्वस्थ को लेकर हो तो | सिर्फ पतला होना ही स्वास्थ्य की निशानी नही है क्योंकि बहुत से मोटे लोग उम्र पूरी करके जाते हैं और पतले लोग समय से पहले ।

अपने आप को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना एक तनावमुक्त जीवन देता है। हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है उसका आनंद लेना चाहिए | बाल रंगने है तो रंगिये, वज़न कम रखना है तो रखिये, मनचाहे कपड़े पहनने है तो पहनिए,बच्चों की तरह खिलखिलाइये, अच्छा सोचिये, अच्छा माहौल रखिये, शीशे में दिखते हुए अपने अस्तित्व को स्वीकारिये।


3
0

Makeup artist,We MeGood | Posted on


आप सुन्दर दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करना चाहते है,तो आपको बता दे की कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट आपको सिर्फ थोड़ी देर के लिए ही खूबसूरत बना सकता है,और उस थोड़ी देर की खूबसूरती के लिए आप अपनी स्किन के लिए बहुत बड़ी परेशानी मोल लेते है | ये बात आप नहीं जानते की ब्यूटी प्रोडक्ट में कितने केमिकल होते है ,जो आपकी स्किन को नुक्सान पंहुचा सकते है |

सारा इंटरनेट और सोशल मीडिया तरह तरह के उपदेशों से भरा रहता है,यह खाओ,वो मत खाओ,ठंडा खाओ , गर्म पीओ, कपाल भाती करो, सवेरे नीम्बू पीओ ,रात को दूध पीओ,ज़ोर से सांस लो, लंबी सांस लो दाहिने से सोइये ,बाहिने से उठिए,हरी सब्जी खाओ,दाल में प्रोटीन है | अगर पूरे एक दिन सारे उपदेशों को पढ़ने लगें तो पता चलेगा ये ज़िन्दगी बेकार है ना कुछ खाने को बचेगा ना कुछ जीने को!!आप डिप्रेस्ड हो जायेंगे। ये सारा ऑर्गेनिक ,एलोवेरा, करेला,मेथी ,पतंजलि में फंसकर दिमाग का दही हो जाता है। स्वस्थ होना तो दूर बेवजह का स्ट्रेस और हो जाता है।

हर चीज़ सही मात्रा में खाइये, हर वो चीज़ थोड़ी थोड़ी जो आपको अच्छी लगती है। भोजन का संबंध मन से होता है और मन अच्छे भोजन से ही खुश रहता है। मन को मारकर खुश नही रहा जा सकता।थोड़ा बहुत शारीरिक कार्य करते रहिए,टहलने जाइये, लाइट कसरत करिये,व्यस्त रहिये, खुश रहिये ,शरीर से ज्यादा मन को सुंदर रखिये।


अगर पैसे से सुंदरता व जीवन खरीद लिया जाता तो कोई बड़ा आदमी इस दुनिया से ना जाता और हर अमीर आदमी सुंदर होता।




2
0

| Posted on


आप जानना चाहती है कि आप सुंदर दिखने के लिए कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं तो चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं।

आपने देखा होगा कि चावल और चीनी को मिलाकर व्यंजन को और भी स्वादिष्ट बनाया जाता है आज हम आपको चावल और चीनी के द्वारा बताएंगे कि आप कैसे पेस्ट बनाकर इसको लगाने से चेहरे की चमक और अधिक बढ़ जाती है ऐसा कोरियन लड़कियां करती हैं इसलिए उनका चेहरा इतना गोरा और साफ होता है।

यदि आप ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद कर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है तो इससे आपको कई सारे नुकसान होते हैं इसलिए आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता।

Letsdiskuss


0
0

| Posted on


दोस्तों आज के वर्तमान समय में कौन सुंदर नहीं देखना चाहता है। तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे है जिसका प्रयोग आप अपने ब्यूटी के लिए कर सकते हैं एलोवेरा एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है आप एलोवेरा या फिर एलोवेरा जल का उपयोग भी कर सकते हैं एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए ऐसा रोजाना करने से आपका चेहरा सुंदर और चमकदार बनेगा।

Letsdiskuss


0
0