अगर आप हाईवे पर अपनी गाड़ी(कार) तेज़ रफ़्तार में दौड़ाते है तो किन बातों का ख्याल रखने की जरुरत है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sikandar khan

Engineer at KW Group | Posted on | others


अगर आप हाईवे पर अपनी गाड़ी(कार) तेज़ रफ़्तार में दौड़ाते है तो किन बातों का ख्याल रखने की जरुरत है?


4
1




Working with Maruti Suzuki | Posted on


हम यह जानते ही है की अक्सर छोटे-बड़े शहरो के लोग ज्यादातर गाड़ियां अपने घर से ऑफिस व ऑफिस से घर तक ही ड्राइव करते है| वैसे ही कुछ लोग खली समय में या फिर कभी कोई काम पड़ते ही हाईवे पर निकल पड़ते है गाड़ियां दौड़ने मगर हाईवे पर की गईं कुछ गलतियां हमारी या हमारी वजह से दूसरे लोगो की जान भी ले सकती हैं। तेज़ रफ्तार से हाईवे पर ड्राइविंग करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखे|


१.बड़े वाहनों से हाईवे पर उचित दुरी बना के चले :- हाईवे पर कार चलको को हमेशा ट्रकों और बसों से एक उचित दूरी बनाकर चलना चाहिए| कई बड़े ट्रकों में पीछे की तरफ बैरियर लगे रहते है, जिससे अगर छोटी कारें ट्रक से टकराती है तो वे टकराते ही एक तरफ हो जाती हैं और ऐसे में कार में नुकसान यह होता है कि अगर आपकी कार एयरबैग्स लगे है तो वे तब भी टकराकर नहीं खुलेंगे| क्योकि कार में एयरबैग्स के सेंसर्स कार के बोनट में होते हैं और विंडशील्ड हॉट होने के बाद उनके खुलने की आंशका न के बराबर रह जाती है।


२. हाईवे पर डिवाइडर्स का न होना :- आज भी भारत में बने कुछ हाईवे रोड ऐसे हैं,जो डिवाइडर्स के बिना ही है| ऐसे में कार चलको के टर्न ओवरटेक करने से बचना चाहिए| और उन्हें ये कोशिश करनी किये की वे दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक सीधी सड़क पर ही करे और जब कोई मोड़ दिखे तो ओवरटेक न करे बल्कि मोड़ खत्म होने पर ही ओवरटेक करे, मोड़ पर ओवरटेक करने पर आप ओवरस्टीयर भी कर सकते है इससे कार का कंट्रोल आपके हाथों से छूट भी सकता है| यदि आप कभी रात के वक्त हाई बीम पर गाड़ी चलाते है तो सामने से आने वाली गाड़ी को आपकी गाड़ी की दूरी का अंदाजा लगाने में मुश्किल आ सकती है। अगर हाईवे पर डिवाइडर नहीं है, तो ये मुमकिन है कि सामने से आने वाला गाड़ी चालक आपकी व अपनी गाड़ी के बीच की दूरी का गलत अंदाजा लगा ले। हम लोगो को एक बात का विशेष ध्यान होना चाहिए की जब भी शहर के बाद हाईवे रोडस पर आते है तो हमे गाड़ी की स्पीड अचानक से नहीं बढ़ानी चाहिए क्योकि हमारा शरीर अचानक से बड़ी स्पीड के साथ अरजस्ट करने की हालत में नहीं होता ऐसा होने से हाईवे पर हादसे की आशंका बढ़ जाती है| वैसे हम आप को बता दे की हाईवे पर गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए तीसरी सीधेी लेन को सुनिश्चित किया गया है,पर लोग इसका लोग पालन नहीं करते| हमे इस लेन को ओवरटेक के लिए ही प्रयोग में लेना चाहिए| अगर आप गाड़ी को सीधी साइड में स्लो चलेंगे तो पीछे से आपको ओवरटेक करने वाला उलटी साइड से निकलेगा और ऐसे में वह कहीं भी अपनी गाड़ी को ठोंक सकता है|


7
0

Occupation | Posted on


चाहे हाइवे हो या नॉर्मल सड़क पर जब भी वाहन चलाएं तो सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखे क्योंकि, हमें पता नहीं चलता है कि कब सामने वाली गाड़ी अचानक ब्रेक मार दे, और उचित दूरी ना बनाये रखने के कारण समय रहते वाहन चालक को गाड़ी संभालने का मौका न मिले और सामने वाली गाड़ी टक्कर होने से एक्सीडेंट हो जाये।

हाइवे पर लगातार तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते है तो इस बात का ख्याल रखे की हाइवे पर लगातर गाड़ी चलाने से थकान हो जाती है, जिसके कारण नींद आने लगती है,इसलिए वाहन चालक को एक समय अंतराल के बाद कहीं उचित जगह गाड़ी को रोक कर ब्रेक लेना चाहिए। इससे गाड़ी चलाने वाले के लिए काफ़ी सुविधाजनक रहेगा।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों आज यहां पर हम बात करेंगे कि यदि आप हाईवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं तो आपको गाड़ी चलाते वक्त किन किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका सफर सुहाना हो और आपको कोई खतरा भी ना हो।

हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

जैसा कि आप हाईवे पर यदि गाड़ी चलाते हैं तो आप को कुछ समय का अंतराल लेकर बीच-बीच में ब्रेक लेना चाहिए इससे आपकी थकान दूर हो जाएगी और गाड़ी चलाने में मन भी लगेगा।

हाईवे पर बार-बार लेन बदलना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए आप जब भी हाईवे पर गाड़ी चलाएं तो एक ही लेन पर गाड़ी चलाएं।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


यदि आप हाइवे पर कार तेज रफ्तार मे दौड़ाते है तो आपको कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना बहुत ही जरुरी होता है। जैसे कि ज़ब भी आप तेज रफ्तार से कार हाईवें पर चला रहे होते है तो आप अपनी कार के शीशे मे देखते रहे है क़ी कही पीछे से कोई वाहन तो नहीं आ रहा है, यदि पीछे से कोई वाहन आता है तो आप पहले से ही सतर्क हो जाये और पीछे वाले वाहन क़ो निकलने के लिए जगह दे और हॉर्न बजाये ताकि पीछे से आने वाले वाहन क़ो आपका इशारा मिल जाये और वह आपने वाहन क़ो आगे निकाल ले जाये।Letsdiskuss


0
0