Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | News-Current-Topics


Imran khan के शपथ ग्रहण में भारत से Pakistan कौन-कौन गए ?


2
0




Delhi Press | Posted on


Pakistan के Prime minister Imran khan ने शपथ ले ली | जब से Imran khan prime minister बने हैं, तब से काफी चर्चाओं में हैं | एक खबर के अनुसार Pakistan के एक धर्म गुरु ने Imran khan के लिए कुछ ऐसा कहा जो उनके Prime minister बनने में काफी परेशानी हो सकती थी | पर तमाम बातों और चर्चाओं के बीच 18 अगस्त 2018 को Pakistan के 22 prime minister ने शपथ ली |


Imran khan के शपथ ग्रहण पर Navjot singh siddhu पहुंचे | पर Siddhu का Imran khan के शपथ ग्रहण में जाने के कारण BJP नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर आपत्ति जताई हैं | उन्होंने कहा, "कांग्रेस के इशारे पर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए,पाकिस्तान जाकर वो पाक आर्मी चीफ के गले लगे, वो आर्मी चीफ जो आंतक की नर्सरी चलाता है "

उन्होंने ये कहा कि जो Novjot singh siddhu और कांग्रेस को इसके लिए माफ़ी माँगना चाहिए | Imran khan अपनी शपथ के दौरान कई बार अटके थे |

Letsdiskuss


1
0