किस देश में 24 घंटा अंधेरा रहता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | news-current-topics


किस देश में 24 घंटा अंधेरा रहता है?


34
0





नर्वे जैसे देश मे 24घंटा अंधेरा रहता है।नर्वे देश मे 24घंटे अंधेरा ही अंधेरा रहता है यहाँ पर उजाला नहीं होता है।76 दिनों तक लगातार 24घंटे अंधेरा छाया रहता है, नर्वे देश मे 76 दिनों तक सर्दियों के मौसम मे सूरज नहीं दिखायी देता है।और गर्मियों के मौसम मे नर्वे मे 73 दिनों तक लगातार 24घंटे दिन रहता है 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है कुल मिलाकर नर्वे देश मे 3महीने गर्मी के मौसम मे सूरज नहीं डूबता है और सर्दी के मौसम मे नवम्बर से लेकर जनवरी तक अंधेरा रहता है यानि सूरज नहीं निकलता है।Letsdiskuss

और पढ़े- झीलों का देश किस देश को कहा जाता है?


17
0

| Posted on


आपने देखा होगा कि हर देश में समय होते ही अंधेरा हो जाता है और समय होते ही सुबह उजाला हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी देश है जहां पर हमेशा 24 घंटा अंधेरा ही छाया रहता है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा देश हो सकता है जहां पर हमेशा अंधेरा ही रहता हो तो चलिए हम आपको उस देश का नाम बताते हैं दोस्तों उसे देश का नाम है जहां पर 24 घंटा हमेशा अंधेरा रहता है नार्वे ही एक ऐसा देश है जी हां नार्वे में 24 घंटा अंधेरा रहता है नार्वे देश में 76 दिनों तक लगातार अंधेरा ही छाया रहता है और इसके अलावा सर्दियों के मौसम में भी 76 दिनों तक नॉर्वे में सूरज दिखाई नहीं देता, इस प्रकार हम कह सकते हैं कि नार्वे ही एक ऐसा देश है जहां पर हमेशा अंधेरा ही रहता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- चरगाहो का स्वर्ग किस देश को कहा जाता है


16
0

| Posted on


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 24 घंटे अंधेरा रहता है तो उसे देश का नाम नार्वे है नार्वे दुनिया भर के सबसे सुंदर देश में माना जाता है नार्वे के उत्तरी भाग में गर्मी के समय या कहीं की में से जुलाई की महीने तक यानी 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है यहां रात के 12:00 बजे 43 मिनट पर सूरज छिप जाता है और फिर 40 मिनट के बाद फिर से सूरज उग जाता है ।

नार्वे उत्तरी ध्रुव के बहुत निकट है जिसके चलते सर्दियों के समय यहां 3 महीने तक अंधेरा रहता है क्योंकि सर्दियों के समय यहां सूरज ही नहीं डूबता है नार्वे का कानून भी बड़ा अजीब है यहां के मुजरिमों को ज्यादा समय के लिए जेल में नहीं रखा जाता और यहां पर मुजरिमों को उम्र कैद या फिर फांसी की सजा ही नहीं दी जाती है।

Letsdiskuss


15
0

Picture of the author