नमस्कार जेस्सी जी , स्वागत है आपके सवाल का ,जेस्सी जी ये सरकार है ,कब क्या कर दे कोई भरोसा नहीं | अब यही देख लीजिये बिना आधार कार्ड के बच्चो को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा |
यूपी में कक्षा 6, 9 और 11वीं के अड्मिशन में आधार कार्ड पूर्णतः अनिवार्य कर दिया गया है | इसका मुख्य उद्देश्य यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल और फर्जी परीक्षार्थियों को रोकना है | डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के निर्देश के बाद इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में लागू किया गया है | उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के कारण ही इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने में हम सफल रहे |
देश में कितनी-कितनी समस्या आ गए है | कोई ईंमानदार नहीं रह गया | हर कदम पर झूठ और फरेब बस ,कहा खो गई लोगो की इंसानियत, देश एक समस्या से उभर नहीं पाता की उसके सामने आकर दूसरी समस्याखड़ी हो जाती है |
आधार डाटा को सुरक्षित करने के लिए यूआईडीएआई ने अब नया क्यूआर कोड बनाया है |दावा है कि इससे आधार का डाटा सुरक्षित रहेगा | क्यूआर कोड जो अब फोटो के साथ आता है, का उपयोग ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है | इससे व्यक्तिगत डाटा की हैकिंग नहीं हो पाएगी |