गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त में मिलता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | News-Current-Topics


गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त में मिलता है?


8
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


गुजरात के कच्छ में बसे धोकड़ा नामक गांव है तथा यहाँ पर दूध-दही का उत्पादन बहुत होता है।पर यहाँ रहने वाले लोग दूध-दही बेचते नहीं है बल्कि जिस गांववाले के यहाँ गाय भैंस और बकरी नहीं होती उसे यहाँ के लोग मुफ़्त में दूध-दही देते है|इस गांव की इसी खासियत के लिए ये गांव गुजरात में काफी लोकप्रिय है|


4
0

Occupation | Posted on


गुजरात के धोकड़ा' गाँव ऐसा ही अनोखा गाँव है, जहाँ पर श्वेत क्रांति के लिए प्रसिद्ध ये गाँव दूध दही मुफ्त मे बाँट देता है। यहां के लोग कभी दूध या उससे बनने वाली चीज़ो को बिल्कुल बेचते नही हैं, बल्कि उन लोगों को दूध मुफ्त में दे देते हैं जिनके पास गाये भैंसे नहीं होती हैं। इस गाँव की खासियत यह है कि यहाँ के कुछ लोग गाय, भैंस रखते है और कुछ लोग गाय भैंस नहीं रखते है तो ऐसे मे जिन लोगो के घरों मे गाय, भैस होती है वह मुफ्त मे अन्य लोगो के घरों मे दूध देते है।Letsdiskuss

और पढ़े- किस जगह का प्रसिद्ध नृत्य डांडिया है?


4
0

| Posted on


आइए आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे गांव से रूबरू कराते हैं जहां पर मुफ्त में दूध और दही मिलता है उस गांव का नाम है धोकड़ा गांव। इस गांव के लोग दूध से बनी हुई किसी भी चीज को पैसों में नहीं बेचते हैं। अर्थात यहां के लोग जिनके पास गाय भैंस या बकरी नहीं होती है उन लोगों को यहां के लोग मुफ्त में दूध और दही दान कर देते हैं। इसलिए इस गांव के कारण गुजरात बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां के लोग दूध को हैं मुफ्त में दान क्यों करते हैं। इसके पीछे का बहुत ही बड़ा कारण है पीर बाबा का वचन।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त मिलता है। गुजरात मे एक ऐसा गांव है जहाँ दूध मुफ्त में मिलता है गुजरात शहर के कक्ष में बसा धोकड़ा गांव जहा दूध मुफ्त में दिया जाता है एक यह ऐसा अनोखा गांव है यहां के लोग कभी भी दूध से बनी किसी चीज को बेचते नहीं है बल्कि उन्हें मुफ्त में दे देते हैं. और इस गांव को श्वेत क्रांति के नाम से भी जाना जाता है.।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों आज की बढ़ती महंगाई में दूध का रेट इतना हो गया है कि लोग एक बार खरीदने में सोचते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आप को गुजरात के ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां दूध मुफ्त में मिलता है। तो गुजरात का वह गांव धोकड़ा है जहां पर दूध मुफ्त में मिलता है। यहां के लोग दूध से बनी हुई चीजें ऐसे ही दे देते हैं जिनके पास गाय भैंस नहीं होती है यह गांव दूध दही के लिए बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है।

और यही इस गांव की खासियत है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on



यहाँ पर बहुत ही अच्छा प्रश्न पूछा गया है कि गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त में मिलता है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है गुजरात के धोकड़ा गांव मे दूध मुफ्त मे मिलता है, क्योंकि इस गांव मे लोग गाय, भैस बहुत अधिक पलाते है और दूध खाते भी है और बचे हुये दूध क़ो बेचते नहीं है बल्कि गरीबो क़ो दूध मुफ्त मे दान के तौर पे दे देते है, दूध मुफ्त देने के बाद भी बच जाता है तो दूध का खोवा बना लेते है, दूध से छेने का रसगुल्ला बनाकर खुद भी खाते है और अन्य लोगो क़ो भी मुफ्त मे खिलाते है।

Letsdiskuss


2
0

Picture of the author