भारत के कौन से गांव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | News-Current-Topics


भारत के कौन से गांव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है?


2
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ बहुत सी रोचक बाते होती है| भारत में केरल राज्य के मलप्पुरम जिले के कोडिन्ही गांव में ३०० से ज्यादा जुड़वा लोग रहते हैं। इस गांव में जन्म लेने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वाँ ही होते है| अपनी इस खासियत की वजह से ही ये गांव भारत में प्रसीद है और भारत के विभिन्न राज्यों से लोगो इस तरह की खासियत देखने आते है|


1
0

Occupation | Posted on


केरल के मल्लपुरम गाँव मे जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है, इस गाँव मे ज्यादातर औरतों को जुड़वा बच्चे ही होते है। एक रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि मल्लपुरम गाँव मे 2000 से अधिक परिवार रहते है जिसमे से इन परिवारों मे 400 से 500 अधिक जुड़वा बच्चो ने जन्म लिया है। मल्लपुरम गाँव के स्कूलो मे 1000 बच्चो मे से 550 जुड़वा बच्चे पढ़ते है।
जुड़वा बच्चा पैदा होने के कारण बच्चो का चेहरा एक जैसे दिखता है जिस कारण से जुड़वा बच्चो को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योकि दोनों जुड़वा बच्चो का चेहरा एक जैसा दिखता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर विभिन्न प्रकार के तथ्यों से भरा हुआ है । हमारे भारत देश में एक ऐसा गांव है जहां पर जुड़वा बच्चा पैदा होते हैं। उस गांव का नाम है कोड़िन्ही गांव यह गावं मल्लपुरम जिले में आता है। जी हां यह एक ऐसा इकलौता गांव है यहां पर ज्यादातर जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। जनगणना के आधार पर पता लगाया गया है कि यहां पर दो हजार परिवार है उनमें से 550 जुड़वाँ लोग है। कुछ परिवारों में तो दो से तीन बार जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। इसलिए यह गांव हमारे भारत का सबसे अनोखा गांव है।Letsdiskuss


1
0

Picture of the author