जैसा की हम सभी देख रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आये दिन आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं कभी अपनी कही बातो पर , कभी tweet को लेकर , कभी posts को लेकर तो कभी पीने वाली पानी की बोतल के लिए मतलब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि एक दिन उनके सांस लेने पर भी लोग उनका विरोध करने लगेंगे |
हाल ही में टीम इंडिया के साथ BCCI की तस्वीर को लेकर लोगो ने बवाल कर दिया जबकि उस तस्वीर में ऐसा भी कुछ नहीं था जिसको लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कि इतनी आलोचना की जाए | यदि वहाँ अनुष्का शर्मा कि जगह कोई और बॉलीवुड अभिनेत्री या अभिनेता होता तो लोग उनके support के लिए उनकी बढ़ाई करते उनकी सराहना करते परन्तु अनुष्का शर्मा विराट कोहली कि पत्नी है केवल इसलिए लोग उनका उस तस्वीर में होना किसी राष्ट्रीय त्रासदी की भांति सरोकार कर रहे हैं |
लोगो का यह भी कहना हैं कि अनुष्का शर्मा तस्वीर में सबसे आगे दिखाई दी जबकि क्रिकेटर और टीम इंडिया के vice president अजिंक्या रहाणे सबसे पीछे खड़े थे , ज़रा याद करके देखिये टीम इंडिया की हर जीत पर सभी समूह तस्वीरों में captain cool महेंद्र सिंह धोनी सबसे पीछे नज़र आते थे | जब धोनी अपनी टीम के लिए पीछे खड़े होते थे तो लोग उनको सराहते थे , लोगो ने कभी यह नहीं कहा कि कोहली सबसे सामने क्यों हैं या जडेजा सामने क्यों खड़े हैं, फिर इस तस्वीर में हम यह क्यों देख रहे हैं कि रहाणे पीछे हैं और कोई उनसे आगे |
कहने का तात्पर्य यह नहीं हैं कि किसी कि भी पत्नी या बीवी बच्चो को टीम इंडिया कि तस्वीर में लिया जाए बल्कि यह हैं कि ज़रूरी तो नहीं जिसकी हम आलोचना कर रहे हैं गलती उसी की हो यह भी तो हो सकता हैं की BCCI के अध्यक्षों ने या टीम इंडिया के खिलाड़िओ ने अनुष्का से आग्रह किया हो की वह भी तस्वीर का हिस्सा बने | केवल अनुष्का और विराट को ही हर आलोचना का शिकार बनाना मेरी नज़र में तो अनुचित है , वह भी इंसान हैं और जो उनका काम है उसे सर्वश्रेष्ठ बनकर कर रहे हैं , भारत का नाम रोशन कर रहे हैं और हमारी आलोचनाएं कहीं न कहीं उनका मनोबल तोड़ने का कार्य करती हैं |
picture courtesy -Jansatta