क्या सच में अलोक इंडस्ट्रीज बंद हो रही है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Share-Market-Finance


क्या सच में अलोक इंडस्ट्रीज बंद हो रही है?


2
0




Delhi Press | Posted on


आलोक इंडस्ट्रीज को कौन नहीं जानता | पर एक खबर के अनुसार ये कंपनी क़र्ज़ में आ गए है | और कर्ज के भारी बोझ से दबी देश की बड़ी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज आज बिकने के कगार पर है | इससे कंपनी के लगभग 12,000 परमानेंट कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका है |
कंपनी की 2016-17 की फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा है इनकी औसतन सालाना सैलरी करीब 1.45 लाख रुपए प्रति कर्मचारी है |

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की M&A एंड इनसॉल्वेंसी सर्विस के पार्टनर और हेड, मनोज कुमार का कहना है कि "रेजॉल्यूशन प्लान पर विचार करते समय लेंडर्स सिर्फ रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं |अगर उन्हें लगता है कि ऑफर उनकी उम्मीद के अनुसार नहीं है तो वे रेजॉल्यूशन प्लान को स्वीकार करने से मना कर सकते हैं | इससे कंपनी लिक्विडेशन में चली जाएगी |अगर लेंडर्स अपने व्यावसायिक हित की सुरक्षा को देख रहे हैं तो उन्हें कंपनी के लिक्विडेशन से होने वाले नुकसानों पर भी विचार करना चाहिए"

Letsdiskuss



35
0