Founder Digitalu | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
अच्छी नौकरी हर किसी पढ़े लिखे इंसान का एक सपना होती है। कई बार ऐसा होता है की इंसान में काबिलियत होने के बावजूद उसे ढंग की नौकरी नहीं मिलती और वो हर मुमकिन कोशिश करता है की उसे एक अच्छी जॉब मिले। ऐसे में अगर कोई उसे लालच दिखाए की कुछ रुपयों के बदले में नौकरी मिलेगी तो वो इस तरह भी नौकरी पाने की कोशिश करता है और यहीं से शुरू होता है खेल जालसाजों का। जॉब मार्किट में काफी ऐसे स्कैम सामने आये है की जिसमें इस तरह नौकरी के झूठे वादे देकर किसी के साथ काफी बड़ी राशी की धोखाघड़ी हुई है।
सौजन्य: पत्रिका
0 Comment
| Posted on
जी हाँ बिल्कुल आज के वर्तमान समय मे नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी होती है,क्योकि आज कल कोई कितना ही पढ़ा लिखा क्यों न हो और वह इंटरव्यू मे भी पास हो जाता है फिर भी कुछ ऐसी कंपनी होती है जो लोगो के साथ धोखा करते हुये उनसे पैसे मांगती है कि यदि आप इस कंपनी क़ो ज्वाइन करते है तो 10लाख लगाते है तो उसका डबल पैसा आपको 20लाख मिलेगा और कुछ लोग पैसे लगा देते है,लेकिन बाद मे उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है उन्हें 1 रूपये नहीं मिलता है सब पैसा कंपनी वाले खा जाते है और बदले मे नौकरी भी नहीं देते है।
0 Comment
| Posted on
जी हां वर्तमान समय में लोग नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं यदि कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति है अच्छी खासी नौकरी इंटरव्यू देकर पा भी लेता है तो या फिर एग्जाम पास कर लेता है लेकिन जब उसे कंपनी पर नौकरी मिलती है तो कहां पर कमीशन मांगी जाती है यदि कमीशन नहीं दी जाता है तो उसे नौकरी नहीं मिल पाते वर्तमान समय में लोग पैसों के लिए लोगों के साथ बहुत ही धोखाधड़ी कर रहे हैं, और ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो आपकी आप आसान कर बोलेंगे कि आप हमें ₹1000000 दीजिए हम आपको बदले मे 2000000 की नौकरी देंगे इस प्रकार धोखाधड़ी की जाती है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी होती है तो जी हाँ बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं जैसे कि यदि आप किसी नौकरी के लिए जाते हैं और आपको नौकरी नहीं मिलती है तो हां बहुत से ऐसे लोग रहते हैं दावा करते हैं कि आपको यह नौकरी दिलवा देंगे उसके लिए आपको पैसे देने होंगे लोग पैसे भी दे देते हैं और उन्हें नौकरी भी नहीं मिलती है। तो ऐसे ऐसे मिलने वाली नौकरी धोखाधड़ी से बचे।
0 Comment