Makeup artist at Jawed Habib | Posted on | Entertainment
| Posted on
दोस्तों यामी गौतम बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि सच में पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो गए हैं तों उनके अलग होने की वजह क्या है। दरअसल बात यह है कि पुलकित के माता-पिता को यामी गौतम पसंद नहीं थी और वह नहीं चाहते थे कि पुलकित यामी गौतम से शादी करें इसीलिए अपने परिवार के चलते पुलकित को यामी गौतम से अलग होना पड़ा।
0 Comment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक माने जाने वालेपुलकित सम्राट और यामी गौतम ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जी हाँ इसका कारण यह है की उन दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आ गयी है कि उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है , और इस बात से तो हम सभी पहले से वाकिफ है की पुलकित पहले से शादीशुदा थे, और उन्होनें यामी गौतम के लिए अपनी पहलीपत्नी को छोड़ दिया था, लेकिन उनका यह रिस्ता भी पहले की तरह टूट गया|
0 Comment
Occupation | Posted on
जी हाँ बिल्कुल यह सच है कि यामी और पुलकित एक -दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो चुके है, यामी और पुलकित का रिलेशन टूटने की सबसे बड़ी वजह पुलकित के परिवार वालो को माना जाता है। परिवार के दबाव मे आकर पुलकित यामी से अलग हुये है, क्योकि पुलकित के परिवार वालो क़ो यामी बिल्कुल पसंद नहीं है और पुलकित के परिवार वाले नहीं चाहते कि यामी की शादी पुलकित से हो।
0 Comment
| Posted on
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और इसकी मुख्य वजह क्या है चलिए जानते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पुलकित और यामी एक दूसरे के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और जब पुलकित और यामी एक दूसरे से शादी के लिए अपने घर पर बात करते हैं तो पुलकित के फैमिली वाले यामी गौतम से शादी करने के लिए मना कर देते हैं क्योंकि पुलकित के फैमिली वालों को यामी गौतम बिल्कुल भी पसंद नहीं थी इसलिए।
0 Comment