क्या ये सच है ,विराट कोहली जो पानी पीता है वो 600 रुपये लीटर आता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Entertainment


क्या ये सच है ,विराट कोहली जो पानी पीता है वो 600 रुपये लीटर आता है ?


4
0




Optician | Posted on


नमस्कार रिंकी जी , आपका सवाल काफी अच्छा है | स्वस्थ सेहत के लिए ये जरुरी है के अपने खाने पीने का ध्यान रखा जाये | और खाने के साथ साथ अपने पीने के पानी का भी स्वस्थ जीवन के लिए जरुरी है | इसी बात को ध्यान रखते है विराट कोहली |


टीम इंडिया के कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं | अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बलबूते ही उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है | कोहली की सफलता के पीछे एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस भी है |

खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट खासी मशक्कत भी करते हैं | अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं |

इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते |फिटनेस के लिए विराट कोहली खाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं, लेकिन जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर ही रखते हैं | हालांकि घर का खाना खाने में उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं होती है |


600 रुपए प्रति लीटर का पानी पीते हैं :-

विराट की फिटनेस में पीने का पानी भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है | विराट कोहली सिर्फ बाहर के खाने से ही नहीं, बल्‍कि वो बाहर का पानी पीने से भी दूरी बनाकर रखते हैं | वो एक खास तरह का पानी पीते हैं |विराट कोहली जो एवियन पानी पीते हैं, वो काफी महंगा होता है और उसे फ्रांस से मंगाया जाता है |


क्या है इस पानी की खासियत :-

पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की | इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है |


Letsdiskuss



8
0

Occupation | Posted on


जी हाँ बिल्कुल सच है विराट कोहली जो पानी पीते है वो 600 रूपये लीटर आता है।विराट कोहली फ्रांस की Evian कंपनी का पानी पीते हैं,विराट कोहली ही नहीं बल्कि अन्य तमाम बड़े खिलाड़ी भी Evian कंपनी का पानी पीते है।

रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि इस पानी को पीने से वजन कम होता है, इसके साथ ही डिप्रेशन भीं कंट्रोल होता है। वहीं स्किन के लिए भी यह पानी बहुत ही लाभदायक होता है, अमेजन पर इस पानी की एक लीटर बोतल की कीमत लगभग 450 रुपये के आसपास हैLetsdiskuss


2
0

| Posted on


आज हम आप के साथ चर्चा करेंगे कि विराट कोहली क्या सच में ₹600 प्रति लीटर पानी पीते हैं जो दुनिया का सबसे महंगा पानी है आइए जानते हैं। जी हां दोस्तों विराट कोहली अपनी सेहत को लेकर कोई भी खिलवाड़ नहीं करते हैं इसलिए कहा जाता है कि विराट कोहली जी फ्रांस की Evian कंपनी का पानी पीते हैं। इस कंपनी के पानी की कीमत ₹600 प्रति लीटर से शुरुआत है और 35000 लीटर तक जाती है इसके अलावा विराट कोहली ही नहीं बल्कि और भी बड़े बड़े खिलाड़ी इसी पानी का सेवन करते हैं। इस पानी को पीने से वजन कंट्रोल में रहता है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आप जानना चाहते हैं कि क्या सच में विराट कोहली जो पानी पीते हैं वो ₹600 प्रति लीटर आता है तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं:-

 

दोस्तों विराट कोहली के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं जो कि हमारे भारत देश के सबसे अच्छे प्लेयर्स हैं और विराट कोहली अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं। मैं आपको बता दूं कि विराट कोहली खुद को फिट रखने के लिए प्रतिदिन वर्कआउट भी करते हैं। लेकिन आज यहां पर हम बात करने वाले हैं कि विराट कोहली जी पानी को पीते हैं उस पानी के एक बोतल की कीमत ₹600 है तो मैं आपको बता दूं कि जी हां दोस्तों विराट कोहली जी पानी को पीते हैं उसकी कीमत ₹600 प्रति लीटर है इस पानी को ब्लैक वाटर के नाम से जाना जाता है। दोस्तों इस पानी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका पीएच मान 8 और 9 के बीच होता है और यदि सामान्य पानी के पीएच मान की बात की जाए तो उसका 7 होता है। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि प्राकृतिक ब्लैक वाटर बनने की क्रिया काफी कठिन है। दोस्तों विराट कोहली जी पानी को पीते हैं वह फ्रांस की  Evain कंपनी का पानी होता है। इस पानी की शुरुआत 600 रु लीटर है जो 35000 रुपए लीटर तक जाती है। मैं आपको बता दूं कि इस पानी का सेवन न केवल विराट कोहली करते हैं बल्कि तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पानी का सेवन करने से वजन कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा इसके सेवन से डिप्रेशन पर भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है इस पानी का सेवन करने से स्किन के लिए भी फायदेमंद है। बताया जाता है कि इस पानी को यूरोप के पहाड़ों से निकाला जाता है।

 

 

Letsdiskuss

 

 


0
0