क्या सचिन तेंदुलकर का सम्मान भारत मैं धोनी के मुकाबले कम हो गया है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

A

Anonymous

Blogger | Posted on | Sports


क्या सचिन तेंदुलकर का सम्मान भारत मैं धोनी के मुकाबले कम हो गया है?


0
0




Blogger | Posted on


यह बात बिलकुल सच है की रिटायरमेंट के बाद धोनी के मुकाबले देश में सचिन का सम्मान कम हो गया है। वैसे यह कोई खास बात नहीं है क्यूंकि फिल्म और क्रिकेट की दुनिया में जो काम में है उन्ही का नाम रहता है और बाकी को भुला दिया जाता है। सचिन हाल में क्रिकेट से जुड़े हुए है पर उनकी भूमिका मेंटर या कमेंटेटर तक सिमित है जब की धोनी अभी भी मैदान में खेल रहे है।

Letsdiskuss सौजन्य: जनसत्ता


जब धोनी क्रिकेट से रिटायर हो जायेंगे तब आज के उनके फैंस भी उन्हें भूल जाएंगे और इस तरह उनका सम्मान भी कम हो जाएगा। वैसे भी पिछले चंद सालो से यह बात कुछ ज्यादा ही चर्चा में है की अब धोनी के दिन भी ख़त्म हो गए है और उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।

हालाँकि सचिन के योगदान को क्रिकेट विश्व ने आज भी याद रखा है और हर बड़े टूर्नामेंट में वो जरूर मौजूद होते है पर यह मान तो काफी सारे और भी खिलाड़ियों को मिलता है तो इस में कोई नई बात नहीं है। सचिन अब टीवी पर भी कुछ विज्ञापनों को छोड़ कर नहीं दीखते यही बात बताती है की क्रिकेट के इस भगवान का भी समय ख़त्म हो गया है।



0
0