क्या शेयर मार्किट में शेयर खरीदने का क्या कोई निश्चित समय होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | Share-Market-Finance


क्या शेयर मार्किट में शेयर खरीदने का क्या कोई निश्चित समय होता है ?


0
0




Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on


शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के निश्चित समय के बारे में प्रश्न शेयर मार्केट में कार्य शुरू करने वालों के मन में उठता रहता है । तो क्या वाकई शेयर को उच्चतम भाव पर बेचने और निम्नतम भाव पर खरीदने का कोई सही समय है ?


इस प्रश्न का उत्तर सामान्य स्थिति में तो ठीक है परंतु जब मार्किट गिर रहा हो या उठ रहा हो तब क्या? ऐसी स्थिति में निश्चित समय नहीं होता और इनवेस्टर को एवरेज करना पड़ता है । एवरेज करने में बड़ी सावधानी रखनी पड़ती है ।
ऐसी सूरत में जब बाज़ार गिर रहा हो तब पहले खरीदे हुए शेयर को फिर कम दाम पर खरीदकर एवरेज करके हानि कम की जा सकती है । वहीं अगर मार्किट तेजी से बढ़ रहा हो तो पहले खरीदे हुए शेयर को बढ़ रहे दामों पर धीरे धीरे बेचने से अधिक लाभ होता है ।

जानकारों का मानना है की शेयर बाजार में चाहे कोई कितना भी प्रयास कर ले किसी शेयर को कभी भी उसके निच्चतम स्तर पर न खरीदा जा सकता है और न ही उच्चतम स्तर पर बेचा जा सकता है । ऐसी स्थिति में शेयर ख़रीद करने का कोई निश्चित समय नहीं होता । हाँ शेयर के शुरुआती आई पी ओ के टाइम ख़रीद करना ज्यादातर लाभप्रद रहता है परंतु यह भी कोई निश्चित नही है ।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author