क्या कढ़ी बनाने की कोई नई रेसिपी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Food-Cooking


क्या कढ़ी बनाने की कोई नई रेसिपी है?


0
0




Occupation | Posted on


जी हाँ बिल्कुल कढ़ी बनने के लिए हम आपको लहसुन की कढ़ी बनाने की नई रेसिपी बताएगे।

लहसुन की कढ़ी बनाने के लिए समाग्री -

लहसुन (छिली हुयी )
अदरक
हरी मिर्च 2
करी पत्ता
हरी मिर्च 2
बेसन 1 कप
दही 1 कप
तेल
जीरा
राई
नामक
हल्दी


लहसुन की कढ़ी बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले लहसुन,अदरक, मिर्ची काटकर मिक्सर मे डालकर पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले,उसके बाद बेसन और दही क़ो मिक्स मिश्रण बना ले। अब गैस चूल्हे मे कड़ाही चढ़ाये उसके बाद तेल डालकर जीरा,राई, करी पत्ता डालकर उसमे लहसुन, अदरक वाला पेस्ट डालकर अच्छी तरह फ्राई कर ले उसके बाद दही, बेसन पेस्ट और नामक, हल्दी डालकर कढ़ी क़ो पकने दें, ज़ब कढी पक जाये तो, कड़ाही उतार ले इस तरह से लहसुन की कढ़ी पक कर तैयार हो जाती है।Letsdiskuss


0
0

Lifestyle Expert | Posted on


चावल के साथ कढ़ी का बेजोड़ संगम कई लोगों के मुंह पर इस कदर चढ़ा होता है कि सप्ताह में एक बार कढ़ी- चावल न खाया तो स्वाद फीका लगने लगता है। यूं तो हमारे घर में दही- बेसन वाली कढ़ी बनती है, इससे ज्यादा को लेकर कभी एक्सपेरिमेंट नहीं किया जाता। लेकिन यदि आपको कढ़ी का जायका पसंद आता है तो इस बार क्यों न कुछ अलग तरह की कढ़ी बनाई जाए।


मूंगफली की कढ़ी
सामग्री : 1/2 कप दही, 3 बड़े चम्मच भूनी कटी मूंगफली, 3 बड़े चम्मच कसा नारियल, 2 चम्मच बारीक कटा खीरा, 3 चम्मच जीरा, 1 चम्मच चीनी, 4 हरी मिर्च, 1 चम्मच घी
विधि : नारियल, मूंगफली, चीनी, हरी मिर्च, नमक, जीरा और धनिया को एक साथ पीस लें। इसमें दही मिलाने के बाद फिर दो कप पानी मिलाएं। घी में जीरे का छौंक देकर इसमें मिश्रण मिला दें। धीमी आंच पर चलाते रहें। पकने के बाद खीरा और धनिया पत्ते से गार्निशिंग करें।

दाल कढ़ी
सामग्री : 1 कप चने की दाल, 1 चम्मच जीरा, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, 1 कटी शिमला मिर्च, लाल मिर्च, आधा कप फेंटी हुई दही, तेल, स्वादानुसार नमक और धनिया पत्ते
विधि : चने की दाल को गर्म पानी में करीब आधे घंटे तक भिगो दें। पानी से दाल को निाकलकर कुकर में डालें, दो कप पानी अलग से डालकर पकाएं। एक अलग बर्तन में तेल डालकर जीरा का इस्तेामल फोरन के तौर पर करें। हींग, अदरक और हरी मिर्च पेस्ट डालकर पकाएं। फिर शिमला मिर्च और लाल मिर्च डालकर पकाएं। दाल डालकर पांच मिनट तक पकाएं। इसमें दही डालें। धनिया पत्ते से गार्निशिंग करें।

Letsdiskuss


0
0