क्या हनुमान जी की कोई विशेष पूजा होती है,हनुमान जयंती के दिन पूजा का शुभ महूर्त क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Komal Verma

Media specialist | Posted on | Astrology


क्या हनुमान जी की कोई विशेष पूजा होती है,हनुमान जयंती के दिन पूजा का शुभ महूर्त क्या है ?


6
0




System Analyst (Wipro) | Posted on


वैसे देखा जाए तो हनुमान जी की कोई विशेष पूजा नहीं मान सकते,क्योंकि हनुमान जी अपने आप में ही एक खास स्थान रखते है | हनुमान जी को सबसे ज्यादा केसरी रंग पसंद है,इसलिए उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाया जाता है | हनुमान जी की पूजा के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण है | हनुमान जी के मंगलवार और शनिवार ये दो दिन बहुत खास होते है,और इन दो दिनों में उनको चोला चढ़ाना,हनुमान चालीसा पढ़ना और उनका पूजन करनाबहुत अच्छा होता है |भगवान् राम के वरदान के अनुसार धरती में अगर कोई भगवान् है तो वो हनुमान जी ही है,इसलिएहनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है |

Letsdiskuss


7
0

teacher | Posted on


भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक हनुमान जयंती मंगलवार 27 अप्रैल को है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जयंती वह दिन था जब भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती, शुक्ल पक्ष के 15 वें दिन या चैत्र के महीने में पूर्णिमा चरण चंद्रमा के रूप में मनाई जाती है। हनुमान जयंती, भगवान राम के जन्मदिन राम नवमी के कुछ दिनों बाद आती है। हनुमान जी को अक्सर राम भक्त हनुमान कहा जाता है क्योंकि वे भगवान राम के सबसे बड़े शिष्य हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान को पवनपुत्र हनुमान भी कहा जाता है क्योंकि वे पवन देवता के पुत्र हैं। इस वर्ष महामारी के बीच, हनुमान जयंतीसेलेब्रेशन कम महत्वपूर्ण हैं।


हनुमान जयंती पूजा का समय: हनुमान जयंती के लिए चैत्र पूर्णिमा तिथि 26 अप्रैल 26 को दोपहर 12:44 बजे शुरू हुई और 27 अप्रैल को सुबह 9:01 बजे समाप्त होगी।

Letsdiskuss



3
0

| Posted on


चलिए जानते हैं कि हनुमान जयंती कब मनाई जाती है और इनकी पूजा करने की विशेष विधि क्या है हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे।

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है इसकी जानकारी यहां पर हम आपको देने वाले हैं:-

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। और इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। और हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के दिन मंगलवार को हुआ था इस वजह से मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इसी वजह से यदि कोई भक्त सच्चे मन से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करता है और व्रत करता है तो उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हनुमान जी की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त का समय हम आपके यहां पर बताएंगे:-

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हनुमान जयंती के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को है यानी कि आप 6 अप्रैल के दिन सुबह 6:00 बजकर 6 मिनट से प्रारंभ है,और 7:40 के बाद शुभ मुहूर्त का समय खत्म हो जाता है।

हनुमान जयंती का महत्व जानते हैं:-

हमारे हिंदू धर्म में हनुमान जयंती की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है तो हनुमान जी उसे सभी रोग और दोष से दूर रखते हैं। और सभी प्रकार के संकट से दूर रखते हैं। इसके अलावा जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा चल रही तो ऐसे में यदि वे हनुमान जयंती का व्रत रखते हैं तो उनके ऊपर से शनि का दोष दूर हो जाता है। और सभी प्रकार के कष्ट से भी मुक्ति मिलती है।

Letsdiskuss


1
0