B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Food-Cooking
| Posted on
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि हमारे हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष 19 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। तथा इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाते हैं आज मैं आपको बताऊंगी कि आप इस जन्माष्टमी में दूध के कौन कौन से पकवान बना सकते हैं।
पंचामृत जिसे हम चरणामृत के नाम से जानते हैं आप भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाने के लिए पंचामृत बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगा सकते हैं।
इसके अलावा आप दूध से फिरनी बनाकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगा सकते हैं।
0 Comment
head cook ( seven seas ) | Posted on
जन्माष्टमी का त्यौहार हो और घर में दूध से बना कोई स्वादिष्ट पकवान न बने तो जन्माष्टमी अधूरी रहती है | अक्सर हम जन्माष्मी में दूध से बनी खीर या सेवइयां ही बनाते हैं और सब उसे बहुत चाव से खाते भी हैं, परन्तु हर वर्ष एक ही तरह के पकवान के भोग से तो स्वयं श्रीकृष्ण भी ऊब गए होंगे | तो आइये दूध से बनने वाले कुछ नए पकवानो के बारे में जानते हैं जिन्हे आप आसानी से घर में बना सकते हैं |
0 Comment