जिओ के किस काम ने उसको भारत में नंबर वन बना दिया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Science-Technology


जिओ के किस काम ने उसको भारत में नंबर वन बना दिया ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


मुकेश धीरुभाई अम्बानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने भारतीय बाज़ार में तहलका मचा दिया है | जिओ ने भारत में 4G रेवोलुशन की शुरुआत की है | आज जिओ के आने का ही नतीजा है की दूसरी टेलिकॉम कंपनिया फ्री कॉल्स और ज्यादा डाटा प्लान्स लांच करने को विवश हो गयी हैं |
जहाँ 1998-1999 में कॉल दरें 15-20 रुपए प्रति मिनट थी और इन्कोमिंग पर भी चार्जेज लगते थे, एसटीडी के अलग चार्जेज होते थे वहीँ आज देखिये सभी लोकल, नेशनल कॉल्स फ्री हैं | और यह कमाल किया है जिओ ने | जिओ धन धना धन आते ही टेलिकॉम मार्किट में धूम मच गयी | ऐसा लगा जैसे कोई टेलिकॉम अवतार पैदा हो गया है और इन टेलिकॉम कम्पनीज की लूट से लोगों को बचाएगा | जिओ मोबाइल धीरे धीरे जन जन तक पहुँच गया और यही कारण है की जिओ आज भारत कि नंबर वन टेलिकॉम कंपनी बन गयी |
जिओ मोबाइल सिम और सस्ता जिओ फ़ोन उपलब्द होने के कारण जिओ आज गाँव गाँव में पहुँच गया | यही नहीं मुफ्त इन्टरनेट सर्विस के कारण जन जन इन्टरनेट से जुड़ गया | लगता है जिओ के कारण भारत में इन्टरनेट क्रांति की शुरुआत हो गयी है |

Letsdiskuss


0
0