Student, JDMC,DU | Posted on | Education
अगर आप को अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाना है, तो आप कुछ बेहतरीन टिप्स अपना सकते हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी इंग्लिश को बेहतर बना सकते हैं |
0 Comment
Marketing Manager | Posted on
अंग्रेजी यकीनन मुश्किल है परन्तु नामुमकिन तो किसी भी तरह से नहीं है, बस आपको थोड़ी सी मेहनत और लगन की आवश्यकता है | जब एक बच्चा अंग्रेजी बोलने वाले परिवार में जन्म लेता है तो वह अंग्रेजी भाषा सीख जाता है, परन्तु यदि आप अपनी युवावस्था में अचानक से हिंदी से निकलकर अंग्रेजी की तरफ बढ़ते है तो आपको अत्यधिक कठिनाई होती है | जवाब सीधा सा है- आपके सोचने समझने की प्रक्रिया | जब आप अचानक से किसी भाषा को सीखने की और बढ़ते हैं तो आपको अपने सोचने समझने की प्रक्रिया को बदलने की आवश्यकता होती है | आइये जाने अंग्रेजी सीखने और उसे बेहतर बनाने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं |
0 Comment