Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Entertainment


कैसी हुई दीपिका और रनवीर की शादी ?


1
0




Creative director | Posted on


रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोन शादी के बंधन में बंध चुके हैं । इस खूबसूरत जोड़े की शादी इटली में हुई है । इन दोनों की शादी सचमुच साल की सबसे बड़ी शादी है, क्योंकि हर किसी को इनकी शादी की तसवीरें देखने की इतनी उत्सुकता है, फिर भी अबतक रनवीर दीपिका की कोई एक तस्वीर भी सामने नहीं आयी है ।

Letsdiskuss

रनवीर दीपिका ने एक नहीं बल्कि दो शादियाँ की हैं, एक कोंकणी स्टाइल में और दूसरी सिंधी स्टाइल में । दीपिका रनवीर की शादी इटली के लेक कोमो में हुई है । शादी को बड़े ही निजी तरीके से किया गया है जिसमे दीपिका रनवीर के परिवार और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया । इन दोनों इटली के बेहद शानदार विला डेल बलबीएनलो मै शादी के बंधन में बंधे । यह विला लेक कोमो की ओर मुँह किए हुए है, जिसके कारण खूबसूरती अपने चरम पर थी । दीपिका ने अपनी कोंकड़ी शादी में पीच रंग का लहंगा और रनवीर ने क्रीम रंग का कुरता पहना । अपनी सिंधी शादी में दीपिका ने लाल रंग का लहंगा पहना और रनवीर ने आइवरी शेरवानी डाली ।


दीपिका और रनवीर भारत में अपने सभी दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन रखने वाले हैं । एक रिसेप्शन बेंगलुरु में 21 नवम्बर के दिन होना है और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवम्बर और 1 दिसंबर के करीब होने वाला है । दोनों की शादी जिस तरह निजी तौर पर हुई है, उसके बाद दो रिसेप्शन देना तो जायज सी ही बात है दीपिका और रनवीर की शादी कुछ कुछ विराट अनुष्का की शादी जैसी ही है, उन्होंने भी बढ़े ही निजी तौर पर अपनी शादी की और फिर भारत आकर दो रिसेप्शन दिए ।

Deepika-ranveer-wedding-venue-letsdiskuss

दीपिका रनवीर की शादी का मंडप लाल गुलाब के फूलों से सजाया गया है । दीपिका रनवीर समेत सभी मेहमान Casta Diva रिसोर्ट में ठहरे हुए थे जहाँ से उन्हें शादी के मंडप तक बड़ी बड़ी नाव के माध्यम से ले जाया गया । रनवीर और दीपिका को बड़े बड़े काले छातों से ढककर ले जाया गया जिसके कारण अबतक उनकी शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आयी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 6 बजे दीपिका रनवीर की शादी की तस्वीरें उनके द्वारा अपलोड की की जानी हैं ।






1
0

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


रनवीर दीपिका की शादी बुधवार और वीरवार दिनांक 14 और 15 नवम्बर 2018 में हो चुकी है । इनकी शादी इटली के लेक कोमो में सम्पन्न हुई है । रनवीर दीपिका की शादी का वेन्यू इतना महँगा था कि वहाँ एक दिन का खर्च 10 लाख से अधिक था । रनवीर दीपिका की शादी की तसवीरें अत्यधिक इंतज़ार में रहीं क्यूंकि उन दोनों ने ही अपनी पिक्चर शादी से पहले रिलीज़ नहीं होने दी । रनवीर दीपिका ने अपने सभी दोस्तों को उनकी तस्वीरें लेने से मना कर दिया । इसी कारण उन दोनों की शादी से जुडी सटीक खबरें सामने आना थोड़ा मुश्किल था ।

Letsdiskuss
रनवीर और दीपिका की दो शादियाँ बिलकुल ही अलग अंदाज़ में हुई । पहली शादी कोंकड़ी थी और दूसरी सिंधी । दोनों की शादी से पहले संगीत और मेहँदी की रस्मे भी हुईं जिसमे उन दोनों ने साथ में डांस भी किया और रनवीर ने ढोल भी बजाया । रनवीर और दीपिका तकरीबन तीन साल से रिलेशनशिप में थे और अब आखिरकार उनका रिश्ता शादी के बंधन से और मजबूत हो गया है । इन दोनों ने साथ में तीन फिल्मे की हैं - बाजीराव मस्तानी, रामलीला और पद्मावत । रामरीला इन दोनों की साथ में पहली फिल्म थी और इसी के बाद से इन दोनों को एक दूसरे से प्यार होना शुरू हुआ था ।

ranveer-deepika-letsdiskuss

रनवीर और दीपिका 18 नवम्बर तक भारत वापस अजायँगे और 21 नवम्बर को बंगलुरु में अपने रिसेप्शन पर पति पत्नी के रूप में मीडिया और आम जनता के सामने आयंगे । हम उम्मीद करते हैं कि उनका रिश्ता इसी तरह कायम रहे । फिलहाल तो इन दोनों की शादी की तस्वीरें ही सबकी तारीफे बटोरने में लगी हुई हैं ।


0
0