रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोन शादी के बंधन में बंध चुके हैं । इस खूबसूरत जोड़े की शादी इटली में हुई है । इन दोनों की शादी सचमुच साल की सबसे बड़ी शादी है, क्योंकि हर किसी को इनकी शादी की तसवीरें देखने की इतनी उत्सुकता है, फिर भी अबतक रनवीर दीपिका की कोई एक तस्वीर भी सामने नहीं आयी है ।
रनवीर दीपिका ने एक नहीं बल्कि दो शादियाँ की हैं, एक कोंकणी स्टाइल में और दूसरी सिंधी स्टाइल में । दीपिका रनवीर की शादी इटली के लेक कोमो में हुई है । शादी को बड़े ही निजी तरीके से किया गया है जिसमे दीपिका रनवीर के परिवार और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया । इन दोनों इटली के बेहद शानदार विला डेल बलबीएनलो मै शादी के बंधन में बंधे । यह विला लेक कोमो की ओर मुँह किए हुए है, जिसके कारण खूबसूरती अपने चरम पर थी । दीपिका ने अपनी कोंकड़ी शादी में पीच रंग का लहंगा और रनवीर ने क्रीम रंग का कुरता पहना । अपनी सिंधी शादी में दीपिका ने लाल रंग का लहंगा पहना और रनवीर ने आइवरी शेरवानी डाली ।
दीपिका और रनवीर भारत में अपने सभी दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन रखने वाले हैं । एक रिसेप्शन बेंगलुरु में 21 नवम्बर के दिन होना है और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवम्बर और 1 दिसंबर के करीब होने वाला है । दोनों की शादी जिस तरह निजी तौर पर हुई है, उसके बाद दो रिसेप्शन देना तो जायज सी ही बात है दीपिका और रनवीर की शादी कुछ कुछ विराट अनुष्का की शादी जैसी ही है, उन्होंने भी बढ़े ही निजी तौर पर अपनी शादी की और फिर भारत आकर दो रिसेप्शन दिए ।
दीपिका रनवीर की शादी का मंडप लाल गुलाब के फूलों से सजाया गया है । दीपिका रनवीर समेत सभी मेहमान Casta Diva रिसोर्ट में ठहरे हुए थे जहाँ से उन्हें शादी के मंडप तक बड़ी बड़ी नाव के माध्यम से ले जाया गया । रनवीर और दीपिका को बड़े बड़े काले छातों से ढककर ले जाया गया जिसके कारण अबतक उनकी शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आयी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 6 बजे दीपिका रनवीर की शादी की तस्वीरें उनके द्वारा अपलोड की की जानी हैं ।