Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


कपूर परिवार RK studio क्यों बेच रहे हैं ?


0
0




Creative director | Posted on


बॉलीवुड का जाना माना कपूर खानदान अपनी विरासत राज कपूर स्टूडियो को बेचने का एलान कर चुका है | RK studio कुछ सालो से गहरे नुक्सान में चल रहा है जिसका कारण उसका चेम्बूर में होना व निर्देशकों का अँधेरी -गोरेगाव के स्टूडियो में बढ़ता रुझाव है | ऋषि कपूर द्वारा यह खबर दी गयी कि वह RK studio को बेच रहें है |


राज कपूर अपने समय के उम्दा कलाकार थे, करीबन 70 साल पहले उन्होंने RK studio की नींव रखी थी | फिल्म bobby ने RK studio को कामयाबी के रास्ते दिखाए थे और उसके बाद से ही RK studio नई उंचाइओ तक पहुंचा |

Letsdiskuss
RK studio बेचने के कारण

RK Studio को बेचने का प्रमुख कारण पिछले वर्ष स्टूडियो में लगी आग है | पिछले कुछ वर्षो से RK studio कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाया | पिछले वर्ष स्टूडियो में लगी आग ने स्टूडियो में रखी बहुत सी चीज़ो को राख का ढेर बना दिया |मेरा नाम जोकरमें इस्तेमाल हुआ राज कपूर का नकाब, आवारा फिल्म में इस्तेमाल हुआ पियानो और बड़ी बड़ी अदाकाराओं द्वारा पहने गए कपड़े सबकुछ खत्म हो गया |

आग लगने के बाद से ही RK स्टूडियो कि तरफ किसी भी निरसदेशक ने आँखे उठाकर नहीं देखा | ऋषि कपूर का कहना है कि यह घर के सभी बड़े सदस्यों का फैसला है | जब करीना कपूर से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया " स्टूडियो से वैसे भी कुछ ख़ास फायदा नहीं है यदि इसे फिर से ठीक कटाया भी जाए तब भी निर्देशक चेम्बूर में आकर शूटिंग नहीं करेंगे क्योंकि यहां किसी प्रकार कि सुविधाएं भी नहीं हैं | ऋषि कपूर से जब यह पूछा गया कि यदि उनके बच्चे यह स्टूडियो न बेचना चाहते हो और इसे रखना चाहते हो तब भी आप इसे बेचेंगे, इसपर ऋषि कपूर का कहना था कि यदि वह इसे रखना चाहे तो वह इसे खरीद सकते हैं |

कपूर परिवार द्वारा केवल एक स्टूडियो नहीं बल्कि एक विरासत को बेचा जा रहा है जिसपर हमे भी उतना ही दुःख है जितना यदि राज कपूर ज़िंदा होते तो उन्हें होता |


3
0