B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Food-Cooking
Lifestyle Expert | Posted on
करेले की कड़वाहट की वजह से आप इसे अपनी डाइट में शामिल नहीं करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि करेले में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम आैर विटामिन सी भी होता है, जो हमारे सस्वास्थ्य के लिए जरूरी है। साथ ही पर्याप्त फाइबर का रुाोत होने की वजह से यह ब्लड शुगर लेवल को मेनटेन रखता है, जो कि डायबिटीक आैर वजन कम करने वालों के लिए जरूरी है। करेले को कई तरीके से आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं-
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
करेले का सेवन करने के लिए आप करेले की चिप्स बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। करेला डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। करेले का सेवन करने से शरीर के सारे कीटाणु मर जाते हैं। आप करेले की सब्जी बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। करेले मोटापे को कम करने के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसका प्रतिदिन जूस बनाकर पीने से व्यक्ति वजन कम कर सकता है।
0 Comment