केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे और इसकी क्या मान्यता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Businessman | Posted on | others


केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे और इसकी क्या मान्यता है ?


2
0




Content Writer | Posted on


जैसा कि केदारनाथ के कपाट हर 6 महीने के लिए खुलते हैं और 6 महीने के लिए बंद होते हैं | इस साल केदारनाथ ले कपाट खुलने की तारीख इस महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी | भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंग में से एक ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में स्थित है |

आइये इसकी केदारनाथ के बारें में कुछ जानते हैं -

- केदारनाथ गिरिराज हिमालय की चोटी पर स्थित है |

- केदारनाथ में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं |

- केदारनाथ धाम को तीन तरफ से पहाड़ियों ने घिरा हुआ है | जिसके एक तरफ लगभग 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ मंदिर है, दूसरी तरफ 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड पहाड़ी और तीसरी तरफ 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड पहाड़ी है |

- यहां सिर्फ पहाड़ियां ही नहीं बल्कि पांच ‍नदियों का संगम भी है | यहां पर मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी नदियां हैं |

- वैसे इन नदियों का अभी कुछ अस्तित्व नहीं है, लेकिन अलकनंदा की सहायक मंदाकिनी नदी आज भी मौजूद है |

आगे जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :-


1
0