कोरोना संकट के बीच सरकार के 10 बड़े ऐलान जानिए आपको कहा मिली छूट है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | News-Current-Topics


कोरोना संकट के बीच सरकार के 10 बड़े ऐलान जानिए आपको कहा मिली छूट है ?


2
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


जैसा की आप सब लोग जानते है की कोरोना से लड़ने के लिए भारत में lockdown हुआ है साथ ही आपको ये जानना चाहिए


सरकार ने कुछ चेंज किये है जिसको आपको जानना चाहिए क्युकी ये आपके लिए बहुत जरुरी है|


-अब अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है मतलब ये कि अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं देना होगा इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का भी खत्म हो गया है मतलब बैंक अकाउंट में कैश रखने की अनिवरीयता नहीं है. डिजिटल ट्रेड के लिए बैंक चार्जेज को भी घटाया गया है


Letsdiskuss

(इमेज -गूगल)


-सरकार ने अब आधार-पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 तक कर दी है


-वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. अब तक इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2020 थी. अब नई डेडलाइन पर लेट पेमेंट्स के लिए ब्याज दर को भी 12 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया


-टीडीएस डिपॉजिट के लिए डेडलाइन नहीं बढ़ाई गई है. लेकिन 30 जून 2020 तक देर से भरे गए टीडीएस के लिए ब्याज दर को घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया है वैसे ये 18 फीसदी है


-GST फाइलिंग को लेकर सरकार ने राहत दी है. दरअसल, मार्च, अप्रैल और मई के लिए जीएसटी रिटर्न भरने के लिए समय सीमा को भी बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है


-5 करोड़ रुपये से कम सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए भी लेट जीएसटी रिटर्न भरने पर कोई ब्याज, लेट फीस व पेनल्टी नहीं लगेगी. इससे ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों पर पहले 15 दिन के लिए कोई लेट फीस है और पेनल्टी भी नहीं लगेगी


-एक्सपोर्टर, इंपोर्टर को राहत देने के लिए भी 30 जून 2020 तक कस्टम क्लियरेंस 24 घंटे सातों दिन चलेगा


-कॉर्पोरेट को राहत देते हुए बोर्ड बैठक को 60 दिनों के लिए टाला जा सकता है यह राहत फिलहाल अगली दो तिमाही के लिए है


-वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों को मदद के लिये सरकार जल्द ही आर्थिक पैकेज की भी घोषणा करेगी



1
0

Picture of the author