Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | Posted on | Health-beauty


क्या आम खाने से मोटापा होता हैं ?


5
0




yogacharya at Dwarka Sports Complex | Posted on


बहुत ही अच्छा सवाल हैं आपका, आप जानना चाहते हैं कि आम खाने से हमारी सेहत पर क्या असर होता हैं, और आम खाने से मोटापा होता हैं या नहीं ? सबसे पहले आपको ये बता दें कि आम फलों का राजा होता हैं । आम अपने आप में एक सम्पूर्ण भोजन के पोषक तत्त्व लिए हुए हैं । आम एक ऐसा फल हैं जो अधिकतर लोग पसंद करते हैं । आम का इंतजार लोगों को बेसब्री से होता हैं ।


पहले हम आपको आम के फायदों के बारें में बताते हैं कि आम खाने के क्या फायदे हैं -

- आम अपने आप में एक वक़्त का सम्पूर्ण भोजन होता हैं । अगर आप एक साथ 2 आम और उसके बाद एक एक गिलास दूध लेते हैं तो आपका एक वक़्त का भोजन पूरा होता हैं ।

- आम का सेवन आपके शरीर में cholesterol को कम करता हैं, जैसा कि सभी जानते हैं हमारे शरीर में cholesterol कि मात्रा ज्यादा तला हुआ खाने से होती हैं । आम हमारे शरीर से cholesterol को कम करता हैं ।

- कच्चे आम का आम पन्ना बनाया जाता हैं । आम पन्ना का सेवन मनुष्य को Heat stork से बचता हैं । गर्मियों में आम पन्ना का सेवन करने से मनुष्य को लू नहीं लगती ।

- सबसे महत्वपूर्ण बात, आम रस कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में सहायक होता हैं |

आम खाने के नुक्सान :-
- अगर आप अपने शरीर के हिसाब से सम्पूर्ण भोजन कर चुके हैं, और उसके बाद आप अगर आम का सेवन करते हैं, तो इसका अर्थ होता हैं, कि आप अपने diet के हिसाब से high calorie diet का सेवन कर रहे हैं | अगर आप high calorie diet का सेवन करते हैं, तो ये आपके शरीर को नुक्सान दायक होता हैं | शरीर के हिसाब से अधिक भोजन आपकी सेहत पर स्वाभाविक रूप से असर डालता हैं |

- जैसा कि सभी जानते हैं, कि आम में कुदरती चीनी अधिक होती हैं | अगर आप आम का अधिक सेवन करते हैं, तो इसका अर्थ हैं, कि आपके शरीर में चीनी का विस्तार अधिक होगा जिसके कारण Blood Sugar बढ़ता हैं | इसके कारण आपको debilities का रोग तो होगा ही साथ ही आपकी health पर इसका असर पड़ेगा |

- आम में Fiber की मात्रा अधिक होती हैं | अगर आप अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा भोजन करते हैं तो आपको पेट से संबधित परेशानी हो सकती हैं | जितनी परेशानी परेशानियां आपको किसी भी रोग से होगी उतना ही उसका असर आपकी सेहत पर होगा |

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


चलिए जानते हैं कि क्या सच में आम खाने से मोटापा बढ़ता है।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि आम एक बहुत ही मीठा फल है और इसे खाना सभी लोग पसंद करते हैं। किंतु एक रिसर्च के अनुसार पता चला है कि आम खाने से हमारा वजन कम नहीं होता,बल्कि बढ़ता है। क्योंकि, आम में उच्च कैलोरी और कार्ब अधिक पाया जाता है, जो हमारे वजन को बढ़ाता है. बहुत अधिक मात्रा में डायबिटीज के रोगियों को आम नहीं खाना चाहिए। नहीं तो इनका शुगर लेवल बढ़ सकता है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आज यहां पर जो सवाल पूछा गया की आम खाने से क्या मोटापा बढ़ता है तो मैं आपको बता दूं की यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं है जैसा कि आप सभी जानते हैं आम फलों का राजा होता है और इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन आज यहां पर मैं आपको बताऊंगी की आप आम का सेवन किस तरीके से कर सकते हैं जिससे कि आपका वजन ना बढ़े। आम का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें कुदरती चीनी पाई जाती है और अधिक मीठा खाने से डायबिटीज की समस्या हो सकती है।Letsdiskuss


2
0