Mechanical engineer | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान ने बीते सोमवार को ट्विटर पर अपने एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की खबर दी थी। 51 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वह एक 'दुर्लभ बीमारी' से पीड़ित हैं। इरफान ने लिखा था कि हफ्तेभर में उनके पास इस बीमारी के संबंध में जांच रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद ही वह जानकारी साझा करेंगे।
इस खबर के फैलने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी थी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगा और फैंस इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने इन खबरों को फेक कहा है।
इरफान ने बीते सोमवार को ट्विटर पर लिखा था- 'दोस्तों कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सब इससे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं।
0 Comment
| Posted on
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इफरान खान का देहांत हो चुका है लेकिन इससे पहले उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्हें एक बहुत ही बड़ी बीमारी है जिसकी इलाज के लिए वे लंदन गए थे लेकिन फिर वहां से आने के बाद उन्होंने मुंबई में कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाया जिससे पता चला है कि इफरान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है दरअसल यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है जो मस्तिष्क से जुड़ी होती है यह बीमारी तो पहले हमारी ब्लड सेल्स को धीरे-धीरे करके नुकसान पहुंचाती और फिर हमारे मस्तिष्क तक जाकर एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है।
0 Comment