क्या ह्रितिक रोशन से परेशान होकर दिशा पाटनी ने छोड़ी फिल्म ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


क्या ह्रितिक रोशन से परेशान होकर दिशा पाटनी ने छोड़ी फिल्म ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


ह्रितिक रोशन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है | ह्रितिक रोशन कुछ समय पहले भी शोषण जैसे गंभीर आरोपों का शिकार हो चुकें है और एक बार फिर कुछ ऐसे ही आरोपों ने उन्हें घेरना प्रारम्भ कर दिया है | दिशा पाटनी बॉलीवुड का एक उभरता सितारा है जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शको के दिलो में घर कर लिया |


हाल ही में आयी ख़बरों के मुताबिक दिशा पाटनी, ह्रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म करने जा रही थी, जिसे उन्होंने इसलिए छोड़ दिया क्यूंकि ह्रितिक का उनके प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था | यह सारी खबरे आग की तरह फ़ैल गयी और हर तरह इनपर चर्चाएं शुरू हो गयी | इन सभी ख़बरों का खंडन करते हुए दिशा पाटनी ने कहा " ह्रितिक सर और मेरे बारे में लिखी गयी खबरे बिलकुल ही बचकानी हैं, मैं यह बताना चाहती हूँ की यह सभी खबरे सरासर झूट है | उनके बारे में जितना मैंने जाना है उसके मुताबिक वह एक खुशमिजाज , स्वाभिमानी व्यक्ति हैं | इन सभी ख़बरों पर चुप्पी तोड़ते हुए ह्रितिक रोशन ने कहा "अगर आपको अपने प्रचार प्रसार में मदद चाहिए हो तो अगली बार मुझे सीधा संपर्क करें" | साथ ही ह्रितिक ने यह भी कहा की मीडिया को अपने दिमाग में भरे कचरे को साफ़ करने की जरूरत है |

दोनों ही सितारों का इन अफवाहों को नकारने से यह तो साबित हो गया की ह्रितिक पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं, परन्तु कंगना रनौत के आरोपों के बाद इस अफवाह ने ह्रितिक की छवि को और अधिक क्षति पहुंचाई है |

Letsdiskuss


4
0