क्या Jio को टक्कर दे पाएगा Airtel का नया प्लान ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Science-Technology


क्या Jio को टक्कर दे पाएगा Airtel का नया प्लान ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


रिलायंस जियो टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद से तो और कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन चल रहा है | पिछले दिनों जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने कई किफायती ऑफर्स निकले | और अब फिर से जियो को चुनौती देने के लिए Airtel ने एक नया 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान प्रस्तुत किया है | साथ ही एयरटेल के पुराने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी अपग्रेड किया गया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें रिलायंस जिओ की तरफ से 299 रुपये में कुल 84 GB डाटा दिया जाता है वो भी 398 रुपये में 70 दिनों के लिए | और अगर हर दिन 2 GB के हिसाब से 140 GB डाटा मिलता है | वोडाफोन ने भी पिछले दिनों 299 रुपये वाले पैक निकाला था | इसमें ग्राहकों को 56 दिन तक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ ही रोजाना 1 GB 2G डाटा मिलता था |

बाजार में तो टेलीकॉम कंपनी की आपसे में ही एक होड़ चल रही है | इतनी साडी टेलीकॉम कंपनी है | समझ नहीं आता यूजर कौन सा प्लान ले | पर जिओ ने तो सभी जगह अपना कमाल दिखाया है | अनलिमिटेड कॉल्स और नेट के साथ इसका नेटवर्क भी अच्छा है |

में खुद जिओ यूजर हूँ और में इस टेलीकॉम से बेहद प्रभावित हूँ | तो मेरे हिसाब से जिओ की टक्कर किसी से नहीं हो सकती क्योकि सिर्फ अच्छे प्लान महत्वपूर्ण नहीं होते | नेटवर्क भी होना चाहिए तभी कोई भी प्लान का हम प्रयोग सही ढंग से कर सकते है |

Letsdiskuss


31
0