क्या जिओ सच में नंबर 1 है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Science-Technology


क्या जिओ सच में नंबर 1 है ?


4
3




Engineer at KW Group | Posted on


मोबाइल डेटा के उपयोग में भारत नम्बर 1 देश है I जियो उपभोक्ताओं ने जियो नेटवर्क पर प्रति माह 100 करोड़ से ज्यादा जीबी डेटा का सेवन किया था और यह एक दिन में 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है। "मुंबई में एक टीवी सम्मेलन में अंबानी ने कहा बताया| उनके अनुसार, जियो उपयोगकर्ता पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में लगभग इतना अधिक मोबाइल डेटा और चीन की तुलना में लगभग 50% अधिक मोबाइल डेटा का उपभोग करते हैं। अगले दो वर्षों में, कंपनी अपनी मौजूदा डेटा क्षमता को दोगुने से अधिक करने की योजना बना रही है।

Letsdiskuss


4
0

Creative director | Posted on


मेरे हिसाब से Jio को नंबर 1 कहना बिलकुल सही होगा । इसके बहुत से कारण है जो Jio को नंबर 1 की ख्याति देते हैं।

• Jio के आने से ही गरीब से गरीब व्यक्ति को इंटरनेट कि सुविधा मिली ।

• Jio से पहले सभी टेलीकॉम कम्पनियाँ ग्राहकों को केवल लूटने का ही कारोबार कर रही थी ।

• jio के आने से इंटरनेट कि कीमते घटीं हैं ।

• Jio ने बहुत सी कंपनियों पर ताले लगाने का कार्य किया जोकि सही भी है क्यूंकि उनके इंटरनेट पैकेज और कॉल कि कीमतें आसमान तक थी ।

• इंटरनेट कि स्पीड चाहे कितनी ही हो परन्तु लोग इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं और अब तो स्पीड भी अच्छी आती है |

• Jio के ही कारण लोग 4G स्पीड का नेट चला पाए ।

Letsdiskuss picture courtesy -YourStory

और पढ़े- रेडमी नोट 5 के कुछ चौकाने वाले फीचर जो शायद आपको भी पता नहीं हैं ?


3
0

| Posted on


जी हां यह कहना बिल्कुल सही होगा कि जियो सच में एक नंबर है क्योंकि जब से जियो का नेटवर्क प्रारंभ हुआ है तब से जिओ का इस्तेमाल हमारे भारत देश में आधे से ज्यादा लोग कर रहे हैं क्योंकि जिओ का नेटवर्क इतना अच्छा चलता है कि लोग जिओ के अलावा और किसी भी नेटवर्क का प्रयोग करने के बारे में सोच भी नहीं रही है, जिओ के आने से गरीब से गरीब व्यक्ति नेटवर्क का प्रयोग कर रहा है, वही जिओ के आने से इंटरनेट की कीमतें घटी हैं, जिस वजह से जियो का इस्तेमाल अधिक किए जाने लगा।

Letsdiskuss


1
0