बहुत ही अच्छा सवाल किया आपने , जी हाँ! वाकई मनुष्य की हाथ की उंगलियां उसके स्वाभाव को दर्शाती हैं | मनुष्य के हाथों में उसकी उँगलियों का बहुत बड़ा महत्व हैं |सभी मनुष्य की उंगलियां अलग अलग होती हैं | चलिए आपको आज बताते हैं, कि कैसे हाथ की ऊँगली वाले इंसान का स्वभाव कैसा होता हैं |
- जिनकी लम्बी उंगलियां होती हैं, वो व्यक्ति बड़े ही जिज्ञासु अर्थात किसी भी चीज़ के बारे में विस्तार से जानने की इच्छा रखने वाले होते हैं | अगर वो किसी काम के बारें में सोचें चाहे वह काम कमरे की सजावट हो या फिर नौकरों के प्रति किया जाने वाला काम ,उनको हर बात को विस्तार में जानना जरुरी होता हैं | ऐसे लोग अपने कपड़ो को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, कि वो क्या पहने या क्या नहीं | ऐसे लोग किसी भी प्रकार की बात चाहें वो छोटी से छोटी ही क्यों न हो, बहुत ध्यान देते हैं, और कभी-कभी स्नेह की भावना में आ जाते हैं |
- जिन मनुष्य की उंगलियां छोटी होती हैं, ऐसे व्यक्तियों में जल्दबाजी एवं गुस्से वाली प्रवृति देखने को मिलती हैं | इस प्रवत्ति के लोगों को छोटी-छोटी बातों कोई फर्क नहीं पड़ता ,ये किसी भी बात से जल्दी परेशान नहीं होते हैं | ऐसे लोग किसी भी चीज़ को बड़ी सरलता और सजहता से लेते हैं परन्तु जहां निर्णय लेने की बात आती हैं वहाँ ये जल्दी बाज़ी दिखा देते हैं | एक बहुत अच्छी और ख़ास बात होती हैं इसमें कि ये लोग दिखावे की चिन्ता नहीं करते हैं | ऐसे लोग बातचीत करने में स्पष्ट होते हैं |
- अगर किसी मनुष्य की उंगलियां लचीली और पीछे की ओर झुकी हुई होती हैं, तो ऐसे लोगों के स्वभाव को समाज में काफी पसन्द किया जाता हैं । ऐसे लोग काफी आकर्षक होते हैं, साथ ही उनमें किसी चीज़ को जानने की जिज्ञासा बानी रहती हैं |