B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
बाबा रामदेव और पतंजलि के उत्पादों ने भारत देश के निवासियों को प्राकृतिक जीवन जीने की ओर अग्रसर किया है | आज पतंजली हर क्षेत्र में अपने उत्पाद ला रहा है | कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में सबसे तेज बढ़ते ब्रांड पंतजलि ने अब टेलीकॉम सेक्टर में भी पैर रख दिया है | बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च किया है | पतंजलि सिम कार्ड को 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' के नाम से जाना जायेगा |
हालाँकि यह सिम कार्ड अभी सिर्फ पतंजली के कर्मचारियों के लिए ही रखा गया है | पतंजली के हजारों कर्मचारियों के लिए यह सिम कार्ड एक अनूठी कालिंग और डेटा स्कीम के साथ वरदान साबित होने के आशा है | ऐसा लगता है की जल्द ही यह मोबाइल सिम सभी भारतियों के लिए भी एक अनूठे प्लान के साथ जारी किया जायेगा |
स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड सिर्फ 144 रुपए में प्राप्त किया जा सकता है | और इसे खरीदने के साथ ही पतंजली कर्मचारी को मुफ्त कालिंग, 2 जी बी डेटा और 100 एस एम एस भी मिलेंगे | यही नहीं बल्कि इस सिम कार्ड के यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मुफ्त प्राप्त होगा | इस सिम कार्ड को खरीदने के लिए पतंजली कर्मचारी को सिर्फ अपना आई डी दिखाना होगा |
0 Comment