क्या थेराप्यूटिक वैक्सीन से कैंसर का इलाज़ संभव हो पाएगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Urmila Solanki

BBA in mass communication | Posted on | Science-Technology


क्या थेराप्यूटिक वैक्सीन से कैंसर का इलाज़ संभव हो पाएगा ?


0
0




System Engineer IBM | Posted on


जैसा की सभी जानते है कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है | इसका इलाज़ होने पर भी इंसान बहुत मुश्किल होता है के बच सकता है | यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है | इस बीमारी का इलाज़ कीमो थेरेपी से किया जाता है | यह कीमो बहुत सी जानलेवा होता है | होता तो ये कैंसर को ख़तम करने के लिए है परतु इंसान भी इस इलाज़ से ख़तम सा होता जाता है | ये बीमारी बहुत ही बुरी होती है | जितनी बुरी ये बीमारी उतना ही महंगा इसका इलाज़ होता है |

हाल ही में वैक्सिल ने कैंसर के लिए एक नया ट्रीटमेंट या वैक्सीन डेवलप किया है जिसका नाम इम्यूसिन (ImMucin) है | ये एक ऐसी थेराप्यूटिक वैक्सीन है जो बॉडी के इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स खत्म करने के लिए तैयार करती है | इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये वैक्सीन बॉडी के अच्छे और हेल्दी सेल्स को खराब नहीं करती है | इस ट्रीटमेंट की खासियत ये है कि ये बॉडी में काफी कम साइड इफेक्ट्स देता है | क्योंकि ये ट्रीटमेंट केवल कैंसर सेल्स को खत्म करने का वादा करता है इसलिए ये ट्रीटमेंट कारगर है |

थेराप्यूटिक वैक्सीन बीमार लोगों को दी जाती है जिससे वे बेहतर महसूस कर सकें | ये एक तरह का ड्रग है | कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो हमारी बॉडी खुद बनाती है | कैंसर के सेल्स काफी तेजी से बढ़ते हैं | इसमें हमारा इम्यून सिस्टम प्रतिक्रियाएं करनी बंद कर देता है और बीमारी से लड़ना इसके लिए काफी मुश्किल हो जाता है | ऐसे में व्यक्ति के अंदर काफी कमजोरी आनी शुरू हो जाती है |

वैक्सीन बीमार व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है | इस वैक्सीन में मौजूद टी-सेल्स, कैंसर सेल्स को जड़ से खत्म करते हैं | इसके अलावा ये टी-सेल्स कैंसर सेल की वॉल पर मौजूद मार्कर को भी खत्म करता है |


Letsdiskuss


7
0