Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री Kollywood के अभिनेता Thala Ajith की नई फिल्म Viswasam का पोस्टर आज सुबह रिलीज़ हुआ | यह फिल्म का पहला look है जिसके आते ही इसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी |फिल्म का पोस्टर 13 सितम्बर को रिलीज़ होने वाला था परन्तु यह Thala Ajith के फैंस के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा था की फिल्म का पोस्टर अगस्त में ही रिलीज़ हो गया |
Ajith फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार में नज़र आयंगे जिनके साथ नायिका की भूमिका में नयनतारा नज़र आएंगी | फिल्म में अनिखा,विवेक,रोबो शंकर और योगी बाबू विभिन्न किरदारों मे नज़र आयंगे | Siruthai Siva जोकि फिल्म के निर्देशक हैं अपनी बाकि सभी फिल्मो की ही तरह उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर गुरूवार को रिलीज़ किया क्योंकि वह साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं | फिल्म अगले साल पोंगल के दिन सिनेमाघरों में आने जा रही है |
0 Comment