Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | others
Occupation | Posted on
जी हाँ बिल्कुल औरते अपनी जरूरत से ज्यादा अपने परिवार की जरूरत को महत्व इसलिए देती है, क्योंकि वह अपने से पहले अपने परिवार वालो के बारे मे सोचती है, परिवार से बहुत प्यार करती है उनके लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता है इसलिए वह अपनी जरूरतों की चीजों मे कटौती कर देती है जैसे कि फिजूल के खर्च नहीं करती है, कही बाहर घूमने जाती है तो घर से ही खाना बनाकर लेकर जाती है जिससे पैसा बच जाये और वही पैसो से परिवार का गुजारा हों जाये।
0 Comment
Content Writer | Posted on
0 Comment
Media specialist | Posted on
एक लड़की का जब जन्म होता है, तब से लेकर जब तक उसकी शादी नहीं होती तब तक उसके घर वाले उसको बस एक ही बात सीखाते है, ज़िंदगी में सिर्फ बलिदान ही लड़कियों का धर्म होता है | जब तक शादी नहीं हुई तो अपने माँ-पिता की सुनो और शादी के बाद अपने ससुराल वालों की सुनो | एक औरत की ज़िंदगी यहीं निकल जाती है |
0 Comment
| Posted on
क्या आप जानते हैं कि क्यों औरतें अपने जरूरतों से ज्यादा अपने परिवार की जरूरतों का ख्याल रखती हैं चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं औरत अपने परिवार का हमेशा खुद से ज्यादा ख्याल रखती है क्योंकि उसे अपने परिवार की चिंता हर समय लगी रहती है, एक औरत अपने परिवार वालों से इतना अधिक प्यार करती है कि उसे अपने परिवार के आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता, यदि एक औरत के परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो वह कभी भी सहन नहीं कर सकती है हमेशा उसके खिलाफ आवाज उठाती है।
0 Comment
| Posted on
कुछ औरते अपनी जरूरत से ज्यादा अपने परिवार वालो क़ो जरूरत क़ो महत्व देती है क्योंकि उनके लिए सब कुछ उनका परिवार ही होता है, परिवार से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं होता है। परिवार मे अपने माता -पिता और सास -ससुर,पति क़ो बहुत ज्यादा महत्व देती है, क्योंकि वह अपने परिवार वालो की जरूरत पहले पूरा करती है फिर बाद मे महिलाए अपनी जरूरत क़ो पूरा करती है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आप सभी को पता है कि कोई भी औरत क्यों ना हो वह अपनी जरूरतों से ज्यादा अपने परिवार की जरूरत को महत्व देती है क्योंकि एक औरत के लिए सब कुछ उसका परिवार और उसके बच्चे ही होते हैं। एक औरत अपने परिवार की जरूरतों को समझते हुए अपनी नौकरी को भी छोड़ देती है क्योंकि वह जानती है कि उसकी जरूरत उसके परिवार को पहले हैं। एक औरत अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए सारी रात तक जागती रहती है।
0 Comment