(BBA) in Sports Management | Posted on | Share-Market-Finance
| Posted on
अमीर बनने के लिए आज के वर्तमान समय मे कई लोग बेईमानी का रास्ता अपनाते है, जो बिलकुल गलत है क्योंकि बेईमानी से कमाए गए पैसो से इंसान अमीर तो बन जाता है लेकिन ज्यादा दिन तक बेईमानी से कमाए गए पैसे नहीं बचते है। इसलिए हर एक इंसान को ईमानदारी का रास्ता अपनाते हुये ईमानदारी पूर्वक मेहनत करके आप पैसे कमा सकते है, लेकिन ईमानदारी से पैसे कमाने पर शुरू मे पैसा कम मिलता है लेकिन धीरे -धीरे ज्यादा पैसा कमा कर आप अमीर बन सकते है।
और पढ़े- अमीर लोगों की जिंदगी कैसी रहती है क्या उन्हें कोई भी समस्या नहीं होती है?
0 Comment
Project Manager at The Economic Times | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
अमीर बनने के लिए एक लक्ष्य चुने जिसमे आपको यह तय करना है कि हमें अगर अमीर बनना है, तो कोई भी छोटा, बड़ा व्यापार शुरू करने के लिए ईमानदारी पूर्वक व्यापार करना है। ऐसे मे आप अपने बजट के अनुसार कोई भी व्यापार कर सकते है -
फोटोकॉपी शॉप :-
आप अमीर बनना चाहते है, तो छोटा सा फोटोकॉपी की खुद की शॉप खोल सकते है, आप चाहे तो घर पर भी फोटोकॉपी की शॉप खोल सकते है। क्योंकि आज के समय मे कॉलेजो, स्कूलो और कार्यालयों मे हर एक जगह डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है, ऐसे मे आप हर एक फोटोकॉपी की 2₹ लेते है तो आप दिनभर मे 1000से 2000₹ कमा सकते है, धीरे -धीरे करके आप पैसे कमा कमाकर अमीर बन सकते है।
0 Comment
| Posted on
आज के समय में कौन नहीं चाहता है कि अमीर बने हर एक इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी ढेर सारा पैसा हो वह भी अमीर रहे ताकि अपनी लाइफ को एंजॉय करते हुए आसानी से काट सके तो चलिए हम आपको अमीर बनने के कुछ तरीके बताते हैं जिसके द्वारा आप भी अमीर बन सकते हैं अमीर बनने के लिए आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा आपको अपना लक्ष्य बनाना होगा कि आपको कितनी मेहनत करनी है और कैसे पैसा कमाना है पहले तो आपके लक्ष्य के बीच में कई सारी दिक्कतें आएंगी लेकिन इन दिक्कतों का सामना करके आप आगे अवश्य बढ़ सकते हैं और एक दिन अमीर बन सकते हैं।
0 Comment