मलाई कोफ्ते को कैसे आसानी से बना सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Food-Cooking


मलाई कोफ्ते को कैसे आसानी से बना सकते हैं ?


6
2




head cook ( seven seas ) | Posted on


एक प्रेशर कुकर को गरम करें। टमाटर को काटकर इसमें डालें। साथ में डालें काजू, अदरक, छोटी इलाईची, लाल मिर्च पावडर, नमक और 1 बड़ा चम्मच तेल और अच्छी तरह से मिला लें।

दही डालकर मिला लें। एक कप पानी डालकर, कुकर को ढक्कन लगाकर, 4 सीटी बजने तक पकाएँ। 1 कढ़ाई में तेल गरम करने रखें। एक बाउल में पनीर को बारीक ग्रेट करें।

उसमें डालें छोटी इलाईची पावडर, नमक, मैदा और अच्छी तरह मिला लें। इसके अब छोटे छोटे कोफते बनाएँ और तेल में सुन्हरा होने तक तल लें। तेल में से निकालकर एक टिशु पेपर पर रखें।

प्रेशर जाने के बाद कुकर का ढक्कन खोलें। एक हैन्ड ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। अब इसे छान लें। अब इसे एक दूसरे नौन स्टिक पैन में गरम कर लें।

इसमें डालें थोड़ा क्रीम और गरम मसाला पावडर और मिला लें। एक सर्विंग बाउल में कोफते फैला कर रखें। उपर से ग्रेवी डालें, थोड़ा सा क्रीम से सजाएँ और तुरन्त परोसें।


7
0

Blogger | Posted on


मलाई कोफ्ता अपने बेहतरीन स्वाद की वजह से सब्जियों मे काफी पसंद किया जाता है। यह ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को आसानी से पसंद आती हैं। किसी भी पार्टी में या फंक्शन में यह सब्जी सबका ध्यान अपनी कर लेती है। तो आइये इसे बनाने की आसान विधि जानते है ।

इसे बनाने के लिए हमे चाहिए :-

पनीर, आलू, मलाई/ क्रीम, टामाटर, प्याज, अदरक, काजू, किशमिश ,मैदा, दूध, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, कसूरी मैथि, चीनी, तेल, नमक।

मलाई कोफ्ता बनाने की विधि :-

  • सबसे पहले आलू को उबाल कर ठंडा कर ले।
  • अब आलू को बड़े बाउल में लेकर अच्छे से मेश करे फिर उसमे पनीर को भी मेश करके दोनो को अच्छे से मिला कर उसमे जरूरत अनुसार मैदा मिला दे।
  • मिश्रण नरम होना चाहिए अब आलू और पनीर की बोल बना कर उसके अंदर ड्राय फ्रूटस और चीनी का मिश्रण भर कर कोफ्ते का आकर दे दे।
  • एक कढ़ाई मे तेल गर्म करे। इसमे कोफ्तो को सुनहरा होने तक तल कर अलग रख दे।
  • एक कढ़ाई ले उसमे तेल गर्म करे। अब उसमे पीस हुआ प्याज और अदरक का पेस्ट डाल कर पकाए। पेस्ट पकने के बाद उसमे टमाटर का पेस्ट डाल दे।
  • 2 मिनट तक पकने के बाद इसमे काजू का पेस्ट डाल दे। अब इसमे थोड़ा सा दूध डाले और पकाए।
  • अब ग्रेवी में सूखे मसाले और कसूरी मेथी डाले।
  • अब इसमे थोड़ा सा पानी डाल कर तब तक पकाए जब तक ग्रेवी तेल ना छोड़ दे। इसे मीडियम आंच पर ही पकाए।
  • इसके बाद इसमे क्रीम या मलाई डाले और थोड़ी चीनी और नमक स्वाद अनुसार डाले।
  • अब इसमे तैयार कोफ्तो को डाल दे और चम्मच की सहायता से धीरे धीरे चलाये।
  • अब एक बाउल में इसे निकाल कर हरी धनिया और क्रीम डाल कर सर्व करे।

Letsdiskuss


2
0

Picture of the author