मेरे पास 45 लाख हैं क्या मुझे इससे एक घर खरीदना चाहिए या फिर 45 लाख एफडी के मासिक दर से ईएमआई चुकाने के लिए होम लोन लेना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satnaam singh

@letsuser | Posted on | Share-Market-Finance


मेरे पास 45 लाख हैं क्या मुझे इससे एक घर खरीदना चाहिए या फिर 45 लाख एफडी के मासिक दर से ईएमआई चुकाने के लिए होम लोन लेना चाहिए?


0
0




Engineer at KW Group | Posted on


यदि आप 40 लाख से घर खरीद लेंगे तो यह लायबिलिटी होगी (यदि आप इसमें बने रहेंगे) और एक संपत्ति भी है, अगर निवेश प्रयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाये तो, महीने में करीब 30k का रिटर्न मिलता है, लोन की ब्याज दर के कारण घर की खरीद की लागत बढ़ जाएगी इसलिए निश्चित रूप से एफडी ब्याज दर से भुगतान करने का यह एक अच्छा विचार है यदि आप एफडी ब्याज दरों से सहमत हैं, तो आप म्यूचुअल फंडों में निवेश कर सकते हैं क्योंकि वे काफी जोखिम ले सकते हैं।


11
0