मेथी पनीर बनाने की विधि क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Food-Cooking


मेथी पनीर बनाने की विधि क्या है ?


4
0




Home maker | Posted on


अब सर्दियों का मौसम आ गया है, सर्दियों में तरह-तरह की सब्जियां आती है | आज आपको मेथी पनीर बनाने की आसान विधि के बारे में बताते है |
सामग्री :-
पनीर - 250 ग्राम
मेथी - 250 ग्राम
टमाटर प्‍यूरी - आधा कप
लाल मिर्च - 1
गरम मसाला - 1 चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
तेल - आवश्यकता के अनुसार
नमक - स्वाद के अनुसार
विधि :-
- सबसे पहले मेथी को अच्छी तरह से धो लें और उबाल लें | जब मेथी उबाल जाए तो उसको मिक्सी में पीस लें |
- कड़ाई में तेल गर्म करें और पनीर के अपने मन के मुताबिक काट कर तेल में तल लें | पनीर तलने के बाद उसको पानी में डाल दें जिससे यह नर्म हो जाए |
- अब आप एक कड़ाई में तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च डाल कर तल लें और उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह फ्राई कर लें।
- अब कढ़ाई में नमक,गरम मसाला,धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं | जब मसाला पूरी तरह पक जायें तो उसमें पीसी हुई मेथी डालें और उसको भी अच्छी तरह हिलाते रहें |
- जब मेथी अच्छी तरह पक जाए तो उसमें पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह हिलायें और 5 मिनिट तक उसको पकने दें |
लीजिये मेथी पनीर तैयार है |
Letsdiskuss


2
0

Picture of the author