MobiKwik ऐप क्या है,इसका यूजर को क्या लाभ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Science-Technology


MobiKwik ऐप क्या है,इसका यूजर को क्या लाभ है ?


2
0




Engineer,IBM | Posted on


आज के ऑनलाइन दौर में हर कोई सिक्योरिटी के साथ ही काम करना पसंद करता हैं । MobiKwik एप इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं । मोबिकविक एप से पैसों का ट्रांसेक्शन, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि बहुत आसान हो गया हैं । यह एप लोगों के विश्वास पर खरी उतरी हैं । सब काम विश्वसनीयता के साथ पूरी सिक्योरिटी से होते हैं ।

इस एप में कई कूपन और ऑफर भी आते रहते हैं जिससे कस्टमर को फायदा होता हैं । इन सब चीजों के कारण ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं । घर बैठे इस तरह की सुविधायें आज की जरूरत बन गयी हैं । मार्किट में यह ऐप पेटीएम, भीम, फ़ोन पे, आदि एप से मुकाबला करती हैं ,और आसान यूजर इंटरफ़ेस के कारण यह एप लोगों को बहुत पसंद आती हैं | इसकी मदद से यूजर आई डी बनाकर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, आदि के लिए पेमेंट्स आसानी से कर सकता हैं |

यही नहीं एक पूर्णतया भारतीय एप होने एकी वजह से इस ऐप को लोगों ने खूब सराहा हैं | अपने MobiKwik वॉलेट में पैसा डालकर यूजर न केवल रिचार्ज कर सकता हैं ,बल्कि बस टिकेट बुकिंग, ऑनलाइन होटल रूम बुकिंग, और तो और ओला कैब, तथा उबेर आदि टैक्सी कार बुकिंग भी कर सकता हैं |

Letsdiskuss

और पढ़े- Smartphone यूजर को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


1
0