System Engineer IBM | Posted on | News-Current-Topics
Optician | Posted on
प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच चुके हैं। यहां वह एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। हाल फिलहाल के कुछ दिनों में मोदी की यह दूसरी चीन यात्रा है। तल्खी की बर्फ पिघल चुकी है या पिघलने वाली है। मोदी जिनपिंग मुलाकात पर दुनिया भर के देशों की नजर होगी लेकिन इस बार मोदी की यारी सिर्फ जिनपिंग तक और उनकी मेजबानी तक सीमित नही होगी बल्कि वैश्विक बदलावों के बीच वह दुनिया के कई बड़े देशों के नामी गिरामी और शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। एजेंडा और मुद्दे व्यापक होंगे लेकिन भारत को पाले में लाने के लिए हर देश उम्मीद भरी नजर से मोदी की ओर देख रहा है। ऐसे में आइये जाने की किससे मिलेंगे मोदी और क्या होगी इस बार की तैयारी?
0 Comment