MS Dhoni की किस कमी को सुधारने के लिए sourav ganguly ने उन्हें कहा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Sports


MS Dhoni की किस कमी को सुधारने के लिए sourav ganguly ने उन्हें कहा ?


0
0




amankumarlot@gmail.com | Posted on


मैच में उतार चढ़ाव नज़र आये हैं | Team India की One Day Series में मिली करारी हार पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पूरी Team और खास तौर से MS Dhoni को अपनी कुछ कमियां सुधारने की सलाह दी हैं | उन्होंने Team management को सुधारने की सलाह दी और उनका कहना हैं, कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रबंधन और प्रदर्शन पर ध्यान देना बहुत जरुरी हैं |

क्या कहा सौरव गांगुली ने :-
सौरव गांगुली ने कहा अगर 2019 विश्वकप से प्यार हैं, तो Indian Team को अपने खेल में सुधार लाना होगा | एक खबर के अनुसार उन्होंने कहा, कि ‘‘अगर धोनी को खिलाया जाता है, तो उसे Hitting करनी होगी | अगर 24-25 ओवर हुए हैं, और उसे पारी को संवारना है, तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं "

मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम one day में भारत की हार के बाद गांगुली का मानना हैं कि "भारतीय टीम मुख्य रूप से तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अति निर्भर हैं " जो कि सही नहीं हैं |
Letsdiskuss


0
0