B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | others
Occupation | Posted on
यदि आपका बच्चा रात मे सोते समय कोई बुरा सपना देखता है और डर जाता है तो उसे इस डर से उभारने के लिए उसके कमरे मे मोरपंख कही पर रख दीजिये, क्योकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि मोरपँख क़ो नौ ग्रहो का मुखिया कहते है, और घर के किसी भी रूम मे मोरपंख रख दिया जाये तो नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है, उस रूम मे सकारात्मक ऊर्जा आती है।
इसके अलावा आपका बच्चा रात मे डरता है तो उसे डर से उभारने के लिए उसके रूम की लाइट रात मे चालू रहने दे क्योकि कई बार ऐसा होता है कि रूम की लाइट बंद कर देने पर बच्चो क़ो बुरे सपने आते है और वह डरने लगते है।
0 Comment
| Posted on
क्या आपका बच्चा भी रात को सोते समय डरता है तो घबराइए नहीं चलिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिन को अपनाने के बाद आपका बच्चा रात को सोते समय डरेगा नहीं बल्कि आराम से चैन की नींद सोएगा।
अक्सर रात के समय कमरे की लाइट बंद कर देने की वजह से बच्चों को डर लगने लगती है इसलिए जब भी आप रात को सोए तो लाइट बंद करके ना सोए रात के समय कमरे की लाइट को चालू रहने दे इससे बच्चे को डर नहीं लगेगा और बच्चा आराम से सो जाएगा।
0 Comment