N - YES क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | News-Current-Topics


N - YES क्या हैं ?


2
0




Creative director | Posted on


नेशनल यूथ एम्पावरमेंट प्रोग्राम (N - YES ) भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना है | पिछले माह पीएमओ द्वारा बुलाई गयी बैठक में रक्षा मंत्रालय , मंत्रिमंडल व डिपार्टमेंट ऑफ़ युथ अफेयर्स के उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए | N - YES युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाया गया कदम है जो प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओ को सैनिक प्रशिक्षण देने के साथ ही सैन्य क्षेत्र में रोजगार पाने हेतु योग्यता प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगा |


1. इसके अंतर्गत 10 लाख युवाओ को प्रतिवर्ष सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा |
2. यह 12 माह का प्रशिक्षण प्रोग्राम है |
3. इस प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को भारतीय सेना व सैनिक मंत्रालयों में नौकरी पाने में सहायता मिलेगी |
4. स्थिर राशि मासिक आय के रूप में प्रदान की जायगी |
5. ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर वहाँ रहने वाली महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा |
6. इस योजना का मूल लक्ष्य युवाओ में राष्ट्रीयता , नियम - अनुशासन व आत्म सम्मान के गुणों से परिपूर्ण करना है |
7. योजना के फलस्वरूप भारत को विश्वगुरु बनाने का स्वप्न देखा गया है |
8. इससे प्रधानमंत्री मोदी को उनके भारत 2020 विजन को पूरा करने में सहायता मिलेगी |
9. सैन्य प्रशिक्षण के साथ- साथ युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा , योग , आयुर्वेद व प्राचीन दर्शन की शिक्षा भी दी जायगी |

महत्वपूर्ण तथ्य :-

1. योजना का खर्च निकालने के लिए भारत सरकार नेशनल कैडेट कोर्प्स (ncc ) व नेशनल सर्विस स्कीम ( NSS ) से उनके बजट का कुछ हिस्सा ले सकती है |
2. MGREGA से भी वार्षिक भत्ता ले सकती है |
3. जैसा की अभी तक ऍन एस एस सर्टिफिकेट की मदद से युवा रोजगार प्राप्त करने में असमर्थ थे परन्तु N - YES के द्वारा उन्हें रोजगार पाने में सहायता मिल सकती है |
भारत में वर्तमान समय में 4 ,207 ,250 कार्यरत व पूर्व कार्यरत सैनिक व सैन्य अफसर हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा की भारत सरकार किस प्रकार प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओ को प्रशिक्षण देगी व सैन्य कार्यालयों व भारतीय सेना में उनकी भर्ती करेगी |

Letsdiskuss


1
0

Picture of the author