नासा द्वारा बनाये जाने वाले सुपरसॉनिक विमान का नाम क्या है,इसकी क्या खास बात है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ajay Paswan

Physical Education Trainer | Posted on | Science-Technology


नासा द्वारा बनाये जाने वाले सुपरसॉनिक विमान का नाम क्या है,इसकी क्या खास बात है ?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


नासा द्वारा पहली बार एक ऐसा प्रायोगिक सुपरसॉनिक विमान बनाने वाला है जो अपनी श्रेणी के आम विमानों की तरह शोर नहीं करता यह इसकी सबसे खास बात है । इसका नाम ‘एक्स- प्लेन्स’ रखा गया |

यह एक्स-प्लेन मिशन बहुत महत्वपूर्ण आंकड़े देने वाला है जो की आवाज की गति से भी तेज उड़ान भरने वाले यात्री विमानों की कल्पना को सच साबित कर सकेगा। नासा ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ऐरोनॉटिक्स कंपनी को 24.75 करोड़ डॉलर में यह काम दिया है।

लॉकहीड मार्टिन ऐरोनॉटिक्स कंपनी इस एक्स-प्लेन का निर्माण कर उसे साल 2021 तक नासा को सौंपेगी। नासा के सहायक प्रशासक जयवोन शिन ने कहा, ‘इस स्तर पर एक्स- विमानों की डिजाइनिंग और उड़ान भरने का समर्थन करना बेहद उत्साहवर्द्धक है।’ उन्होंने कहा, ‘सभी के हित में सुपरसॉनिक उड़ानों की तकनीकी बाधाओं को दूर करने की हमार परंपरा जारी है।’

Letsdiskuss


25
0