Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ajay Paswan

Physical Education Trainer | Posted on | Science-Technology


नासा ने अंतरिक्ष में जो तारा खोजा है उसका नाम क्या है ?


2
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने आज तक का सबसे दूरी वाला तारा खोजा है | जो ब्रह्मांड के बीच में स्थित है | इस नीले रंग के इस विशाल तारे का नाम इकारस है | यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए | ये तारा दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन से भी बहुत धुंधला दिखाई देगा |

ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की एक प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को तेज कर देती है जिससे खगोल विज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं | बर्केले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में इस शोध का नेतृत्व करने वाले पैट्रिक केली ने कहा, ‘‘ यह पहली बार है कि जब हमने एक विशाल और अपनी तरह का अकेला तारा देखा है ’’ केली ने कहा, ‘‘ आप वहां पर कई आकाशगंगाओं को देख सकते हैं लेकिन यह तारा उस तारे से कम से कम 100 गुना दूर स्थित है जिसका हम अध्ययन कर सकते हैं ’’

अब नासा ने हमारे सौर मंडल में सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा की मात्रा का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक नया और आधुनिक उपकरण लगाया है | नासा का कहना है कि आईएसएस में लगाया गया टोटल एंड स्पेक्ट्रल सोलर इर्रेडिएंस सेंसर( टीएसआईएस-1) पूरी तरह काम कर रहा है और आंकड़े एकत्र कर रहा है |

Letsdiskuss


21
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि नासा ने जो अंतरिक्ष में तारा खोजा है उसका नाम क्या है यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं। खगोलविदो ने 12.9 अरब साल पुराने एक विशाल तारे की खोज की है जिसका नाम है एरेंडेल जिसका अर्थ अंग्रेजी में सुबह का तारा होता है खगोलविदो ने यह खोज नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से की है इस तारे से प्रकाश का उत्पन्न तब हुआ जब ब्रह्मांड का निर्माण हुए ज्यादा समय नहीं बीता था दोस्तों अरेंडेल तारा सूर्य से लगभग 50 गुना अधिक बड़ा है।

Letsdiskuss


0
0

| Posted on


दोस्तों आपने अंतरिक्ष में मौजूद कई तारों के बारे में सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि नासा ने अंतरिक्ष में जो तारा खोजा है उसका क्या नाम है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं तो नासा के द्वारा अंतरिक्ष में खोजे गए तारे का नाम एक्सोप्लैनेट है एक्सोप्लैनेट दुनिया में एक ही प्लैनेट है जो सूर्य को छोड़कर किसी अन्य तारा की परिक्रमा करता है। और यह प्लेनेट सूर्य के मुकाबले काफी बड़ा है।

Letsdiskuss


0
0