Nokia अब कौन सा नया फ़ोन लांच करने जा रहा है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Brij Gupta

Optician | Posted on | Science-Technology


Nokia अब कौन सा नया फ़ोन लांच करने जा रहा है ?


6
0




Occupation | Posted on


Nokia ने भारत मे नया फोन Nokia G 60 5G लांच किया है,Nokia G60 5G मे 6GB RAM तथा 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट है और इस फोन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फ़ोन के हैंडसेट को आप ब्लैक और आईस दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इसके साथ ही कंपनी Nokia के वायर्ड बड्स फ्री दे रही है, जिसकी कीमत लगभग 3,599 रूपये है।

Nokia फ़ोन मे फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है, और डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।Letsdiskuss


3
0

Engineer,IBM | Posted on


Nokia द्वारा एक और नया फ़ोन लांच होने की खबरे हैं, जिसका नाम है Nokia 7 .1 plus | यह फ़ोन बहुत सी नयी तकनीकों के साथ आने वाला है जिसमे अनेक फीचर हैं | यह फ़ोन 29 नवम्बर 2018 में लांच होगा जिसकी कीमत 21 , 990 होगी | इस फ़ोन में 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्पेस उपलब्ध होगा |


Letsdiskuss

मुख्य फीचर / विशेषताएं


    • यह Android v8.1 (Oreo) से ऑपरेट होगा |
    • दो सिम की सुविधा होगी व दोनों ही सिम नैनो सिम होंगी |
    • आपको इसमें 3G 4G और 2G इंटरनेट इस्तेमाल करने कि सुविधा |
    • fingerprint सेंसर तकनीक है |
    • इसका स्क्रीन साइज 6 .0 इंच है, डिस्प्ले IPS LCD है तथा स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass है |
    • इसमें 13 MP + 13 MP Dual प्राइमरी कैमरा है |
    • कैमरा में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus की सुविधाएं मिलती है |
    • बैटरी कि शक्ति 3150 mAh है तथा बैटरी Li -ion टाइप की है |
    • इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope है |


    3
    0

    | Posted on


    दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे की Nokia अब कौन सा नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। तो Nokia अब nokia G60 5G नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। जो 5G कनेक्टेविटी को सपोर्ट करता है और इसमें स्नैप 695 प्रोसेसर है nokia G60 5G डूअल सिम है। इसका कैमरा 128 मेगाफिक्सल है इसमें 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज है और इस फ़ोन की मार्केट कीमत 29999 ₹ है।

    Letsdiskuss


    2
    0