Nokia 1 :-
यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर रन करता है। वॉर्म रेड और डार्क ब्लू कलर में आने वाला इस बजट स्मार्टफोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले, क्वॉड-कोर मिडियाटेक MT673M प्रोसेसर, 1GB LPDDR3 रैम और 8GB का इनबिल्ट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2MP का फ्रंट कैमरा, 5MP का रियर कैमरा और 2150mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
नोकिया 8110 :-
यह फोन पुराने नोकिया 8110 का ही पुनर्जन्म है। यह स्लाइडर हेंडसेट अब 4G और VoLTE को सपॉर्ट करता है। स्मार्ट फीचर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम 205 ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4GB की स्टोरेज, 512MB LPDDR3 रैम और 1500mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 2.4 इंच का QVGA कर्व्ड डिस्प्ले और 2MP का रियर कैमरा भी दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपॉर्ट करता है और इसमें इन-बिल्ट स्नेक गेम भी दिया गया है।
Nokia 7 Plus :-
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में इस स्मार्टफोन की भी काफी चर्चा रही है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करना है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6 इंच का फुल एचडी प्लस IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर वाले इस फोन में 4GB की रैम और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें 12MP+13MP की ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
New Nokia 6 :-
यह स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए नोकिया 6 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। नई डिजाइन वाला यह फोन 6000 सीरीज के अल्युमिनियम से बना है। ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करने वाले इस स्मार्ट फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4GB की LPDDR4 रैम और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजूद है। इस फोन में 16MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia 8 Sirocco :-
इसे कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का pOLEd 2K डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बॉडी 6000 सीरीज अल्युमिनियम की बनी है। इस डिवाइस में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा (12MP+13MP) दिया गया है। इसके साथ ही हेंडसेट में ड्यूल-साइट कैमरा टेक्नॉलजी भी दी गई। फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है। नोकिया के इस फोन में 6GB की रैम, 128GB की इंटरनल मेमरी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेस दिया गया है। फोन में 3260mAh की बैटरी दी गई है जो वाइरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।