नवम्बर कौन सी राशि के लिए शुभ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Blogger | Posted on | astrology


नवम्बर कौन सी राशि के लिए शुभ है ?


0
0




Blogger | Posted on


आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो राशिफल को नहीं मानते परन्तु कुछ लोग मानते हैं, और जो लोग मानते हैं वह इस बात को जानने में बहुत दिलचस्पी रखते होंगे कि उनके लिए यह महीना कौन सा फल देने वाला है । आइये आज आपको ऐसी 5 राशि के बारें में बताते हैं जिनके लिए यह नवम्बर महीना बहुत शुभ होगा ।


- वृश्चिक राशि :-

नवम्बर के महीने में सूर्य तुला राशि से होकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाला है और जैसा कि इस बात से सभी परिचित हैं कि सूर्य ग्रह सभी ग्रहों का राजा होता है । सूर्य का स्थान परिवर्तन पूरे 30 दिनों में होता है , अर्थात सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश पूरे 30 दिन में करता है, जैसा कि सूर्य नवमबर में वृश्चिक राशि में आएगा तो यह बहुत ही शुभ है ।

Letsdiskuss( इमेज - गूगल )

- धनु राशि :-
इस नवम्बर में मंगल का परिवर्तन धनु राशि में होगा जो कि बहुत ही शुभ माना गया है । मंगल ग्रह का स्थान परिवर्तन होने का असर सभी 12 राशियों पर एक जैसा पड़ता है । वैसे धनु राशि के लिए यह नवमबर काफी मजबूत रहेगा । इस राशि के जातक अपने किसी भी कार्य को शुरू कर सकते हैं । 21 नवंबर को शुक्र ग्रह का प्रवेश धनु राशि में होगा , जो कि इस राशि के जातक के लिए उनके जीवन में ऐशो आराम और सुख-समृद्धि का प्रभाव लाएगा।

- तुला राशि :-
इस नवंबर बुध ग्रह का तुला राशि में प्रवेश इस राशि वाले को बहुत लाभ प्रदान करेगा । इस राशि वाले जातक की कुंडली में बुद्ध ग्रह का प्रवेश होने से जातक विद्वान और तर्क क्षमता से मजबूत बनेगा । अर्थात साफ़-साफ़ यह माना जा सकता है कि इस राशि वाले का नवम्बर महीना बहुत अच्छा जाने वाला है ।

- मिथुन राशि :-
इस महीने में राहु-केतु में कोई परिवर्तन न होने के कारण यह महीना मिथुन राशि के लिए काफी अच्छा होगा । जैसा कि राहु -केतु को अशुभ ग्रह माना जाता है और इन ग्रहों का स्थानांतरण काफी अशुभ फल देने वाला होता है इसलिए इस महीने ग्रह का परिवर्तन न होना मिथुन राशि के लिए शुभ संकेत लाएगा । इस वर्ष मिथुन राशि वाले जो नौकरी कर रहे हैं वो और जो कोई व्यापार कर रहे हैं वो इन लोगों को यह महीना काम के लिए अच्छा है ।

- कर्क राशि :-
नवम्बर का महीना कर्क राशि के लिए अच्छा और शुभ माना गया है । ग्रहों की सामान्य स्थिति कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ होगी और इस राशि वाले जातक को आय के अच्छे साधन उपलब्ध होंगे, इतना ही नहीं इस राशि वालों को नई योजना और कार्य में काफी प्रगति मिलेगी ।



0
0

Blogger | Posted on


The Fact India : राशिचक्र में 12 राशियों (Horoscope 27 november 2019) का अपना अलग महत्व है, और हर राशि का अपना अलग असर जातक पर पड़ता है। आज 27 नवम्बर (Horoscope 27 november 2019) है और आज किस राशि का तारा चमकेगा, या कौनसी राशि के जातक को मिलेगी सफलता ये जानिए आज के राशिफल में।

मेष राशि : आपके लिए सौभाग्यशाली समय नहीं है। प्रेम संबंध यथावत बने रहेंगे। पारिवारिक जीवन में भी भाई बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है। आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है।

वर्ष राशि : जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर पर भारी खर्च हो सकता है। मंदिर में कुछ दान करने से आर्थिक नुकसान से बचने में मदद मिल सकती है। धन संबंधी मामलों पर ध्यान रखें, अन्यथा कुछ लाभ हानि में परिवर्तित हो सकते है।



0
0