शुरू होने वाले IPL मैच मे केकेआर की टीम को शायद कोई झटका लग सकता है | KKR के सुनील नरैन के गेंदबाजी एक्शन पर पाकिस्तान सुपर लीग में उठे सवाल है | आईपीएल में शाहरुख खान की टीम को ये काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है | जिस कैरेबियाई खिलीड़ी सुनील नरेन को केकेआर ने रिटेन किया था अब उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठ गए हैं | दरअसल नरेन का एक्शन इससे पहले भी संदेह के घेरे में आया था लेकिन इस बार मामला पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का है |
पीएसएल में लाहौर कलंदर की ओर से खेल रहे नरेन के एक्शन पर शिकायत की गई है | यह शिकायत शारजाह में खेल गए लाहौर कलंदर और क्वैटा ग्लेडिएटर के बीच मुकाबले के दौरान हुई है | इस शिकायत के बाद नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया है | हालांकि अभी तो वह गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन एक बार और शिकायत होने पर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं |
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है | इससे पहले आईपीएल के 2015 के सीजन में भी सुनील नरैन का एक्शन शक के घेरे में आया था और तब उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था | ऐसे में देखना होगा कि नरेन अपने एक्शन में सुधर करके आईपीएल में बरकरार रह पाते हैं या नहीं |