भारतीय मोबाइल मार्किट में नए मोबाइल की जैसे झड़ी सी लगी है | वन प्लस ने हाल ही में अपना नया मोबाइल OnePlus 6 लांच किया है | OnePlus के मोबाइल भारतीय बाज़ार में प्रीमियम मोबाइल श्रेणी में आते हैं और अपनी बेहतर परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं | OnePlus 6 की कीमत 34,999 रुपए से शुरू होती है और यह अमेज़न पर ऑनलाइन उपलब्द है |
6.28 इंच के AMOLED डिस्प्ले इस मोबाइल को अपनी श्रेणी में बेस्ट मोबाइल बनाता है क्योकि कम्पनी ने इसमें 1080 x 2280 पिक्सेल दिया हैं | एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस मोबाइल में 19:9 रेश्यो का डिस्प्ले है जो अभी तक का सर्वश्रेष्ट है | 128 GB स्टोरेज क्षमता वाले इस फ़ोन में फोटो, विडियो और अन्य फाइल्स स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह है |
वन प्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर लगा है जिससे यह न केवल तेज चलता है बल्कि मल्टी टास्किंग करने में भी सक्षम है | इसका 16 एम पी का कैमरा कम लाइट में भी बेहतर पिक्चर देता है | इस मोबाइल को वन प्लस ने बेहतर स्पीड और बड़े डिस्प्ले की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाईन किया है और ऐसा लगता है की यह बेस्ट सेलिंग मोबाइल होगा |